Find the Best स्ट्रगल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाइफ इस स्ट्रगल, स्ट्रगल स्टेटस इन हंद, हिंदी पोयम्स ओं लाइफ स्ट्रगल, 'लव स्ट्रगल कोट्स', स्ट्रगल सोंग,
Leela Narayan
a-person-standing-on-a-beach-at-sunset क्षणिक पल के हर पल में साथ रहीं हूं मैं खुद के ही तिनका तिनका सहेजकर शिला सा कोमल हृदय बनाया है मैंने इसलिए जो कुछ है मेरा, मुझे खुद से ज्यादा प्यारा है ये गर्वित गरीबी, ये गंभीर अनुभव, यह दृढ़ता और मेरे भीतर की सरिता,सब जाग्रत है, सब मौलिक है इन सब में भी अपलक राह देख रहीं हूँ तुम्हारी क्यूँकी सब में तुम्हारा ही सम्वेदन है, भीतर मैं और ऊपर तुम, ज्यों मुस्काता चांद धरती पर रातभर त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा मुझ पर मैं दक्षिणी ध्रुव की अन्धकारमयी अमावस्या, तुम मुझसे परिवेष्टित आच्छादित उजियारा इसलिए जो कुछ भी मेरा है वह तुम्हें प्यारा है ..... अक्षम, कमजोर होती आत्मा मेरी, भवितव्यता से छटपटाती है उस बीच तुम्हारा बहलाना, सहलाना और तुम्हारी आत्मीयता तुम्हारा हर प्रयास मुझे बर्दाश्त होता है मैं विद्यमान धुएँ के बदलो में, अंधेरी पाताली गुहाओ के विवरो में लापता, लापता कि वहां भी तो तुम्हारा ही सहारा है, जो होता सा लगता है, होता सा सम्भव है, सब तुम्हारे ही कार्यो का परिणाम है,अब तक तो मैं जो भी हूँ मेरे पास जो कुछ है, सब तुम्हारा ही तो है इसलिए कि जो कुछ मेरा है, वह तुम्हें प्यारा है ©Leela Narayan #SunSet #me #alone #स्ट्रगल
Alkesh Lodhi
बस एक ही उम्मीद से स्वयं से लड़ रहे हैं... एक न एक दिन हमारी ज़िंदगी में भी कुछ अच्छा होगा । 😊😊😊 ~~°Allesh°~~ ©Alkesh Lodhi #Lifelight #स्ट्रगल
Anand mokhra
जो जो आज मेरे स्ट्रगल में सात है ना याद रखना उन्हें ज़िन्दगी में कभी हारने नहीं दुंगा ©Anand mokhra #स्ट्रगल #आनन्दमोखरा
Abhishek Gupta
आंखों में लेकर आंसू को, सारे सपने गढ़ते है, हाथों में अंगार लिए, सारे दुख दर्द सहते है, प्रयास हमारे असफल हो, परवाह न किसी की करते है, क्या लिखा है किस्मत में, दिन रात उसी से लड़ते है, हर हारे जतनो से हम, कुछ गलती सीखा करते है, चाहे तरकस खाली हो जाए, प्रयास से हम डरते है, भट्टी में तप के तन को, किस्मत चमकाया करते है, खुद ही खुद लड़ते लड़ते, सारे सुख हमने त्याग दिए, निज बुद्धि निज बल से लाखों जीवन तार दिए।। निज बुद्धि निज बल से लाखों जीवन तार दिए।। ©Abhishek Gupta #motivate #fate #स्ट्रगल
Satish Kumar
माना की है मुश्किल ये सफर जिंदगी का पैर पैर पर यहां नई चुनौतियां है जीने का मजा भी चुनौतियां में है अपनी मंजिल को पाने के लिए चलते रहो हमेशा मंजिल मिले या न मिले बाद की बात है लेकिन इसके लिए मर मिट तो सकते है?? ©Satish Kumar #StruggleOfLife #Struggled#स्ट्रगल gudiya ram singh yadav udass Afzal Khan anudeep Anita Mishra pehu
#StruggleOfLife #Struggled#स्ट्रगल gudiya ram singh yadav udass Afzal Khan anudeep Anita Mishra pehu
read moreKisalay Shukla
दू:स्वप्न की अजीब उलझन है बाधा विघ्नों की कठिन डगर है परिस्थितों से तुम घबराना नहीं रूक जाना नही थक जाना नही तुम्हे पार करना है काटों का सफर रह जाना तुम कुछ पल घुटकर सब पास तुम्हारे फिर आएंगे मोतियों की माला तुम्हे पहनाएंगे सब कुछ बदला बदला सा होगा जो तुम चाहोगे वो सब होगा बस अब बचा कुछ पल कठिन डगर रूक जाना नही थक जाना नही #लाइफ #स्ट्रगल #मोटिवेशनल
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited