Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best स्ट्रगल Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best स्ट्रगल Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutलाइफ इस स्ट्रगल, स्ट्रगल स्टेटस इन हंद, हिंदी पोयम्स ओं लाइफ स्ट्रगल, 'लव स्ट्रगल कोट्स', स्ट्रगल सोंग,

  • 16 Followers
  • 15 Stories

Leela Narayan

a-person-standing-on-a-beach-at-sunset क्षणिक पल के हर पल में साथ रहीं हूं मैं खुद के ही 
तिनका तिनका सहेजकर शिला सा कोमल हृदय बनाया है मैंने 
इसलिए जो कुछ है मेरा, मुझे खुद से ज्यादा प्यारा है 
ये गर्वित गरीबी, ये गंभीर अनुभव, यह दृढ़ता और मेरे भीतर की सरिता,सब जाग्रत है, सब मौलिक है 
इन सब में भी अपलक राह देख रहीं हूँ तुम्हारी 
क्यूँकी सब में तुम्हारा ही सम्वेदन है, 
भीतर मैं और ऊपर तुम, ज्यों मुस्काता चांद धरती पर रातभर 
त्यों तुम्हारा ही खिलता वह चेहरा मुझ पर 
मैं दक्षिणी ध्रुव की अन्धकारमयी अमावस्या,
तुम मुझसे परिवेष्टित आच्छादित उजियारा 
इसलिए जो कुछ भी मेरा है वह तुम्हें प्यारा है .....
अक्षम, कमजोर होती आत्मा मेरी, भवितव्यता से छटपटाती है 
उस बीच तुम्हारा बहलाना, सहलाना और तुम्हारी आत्मीयता
तुम्हारा हर प्रयास मुझे बर्दाश्त होता है 
मैं विद्यमान धुएँ के बदलो में, 
अंधेरी पाताली गुहाओ के विवरो में लापता, 
लापता कि वहां भी तो तुम्हारा ही सहारा है, 
जो होता सा लगता है, होता सा सम्भव है, 
सब तुम्हारे ही कार्यो का परिणाम है,अब तक तो मैं जो भी हूँ 
मेरे पास जो कुछ है, सब तुम्हारा ही तो है 
इसलिए कि जो कुछ मेरा है, वह तुम्हें प्यारा है

©Leela Narayan #SunSet #me #alone #स्ट्रगल

Alkesh Lodhi

Anand mokhra

Abhishek Gupta

Satish Kumar

#StruggleOfLife #Struggled#स्ट्रगल gudiya ram singh yadav udass Afzal Khan anudeep Anita Mishra pehu

read more
माना की है मुश्किल ये सफर जिंदगी का
पैर पैर पर यहां नई चुनौतियां है 
जीने का मजा भी चुनौतियां में है
अपनी मंजिल को पाने के लिए चलते रहो हमेशा
मंजिल मिले या न मिले बाद की बात है
लेकिन इसके लिए मर मिट तो सकते है??

©Satish Kumar #StruggleOfLife
#Struggled#स्ट्रगल 
gudiya ram singh yadav udass Afzal Khan anudeep Anita Mishra pehu

Kisalay Shukla

दू:स्वप्न की अजीब उलझन है
बाधा विघ्नों की कठिन डगर है 
परिस्थितों से तुम घबराना नहीं  
रूक जाना नही थक जाना नही 
तुम्हे पार करना है काटों का सफर 
रह जाना तुम कुछ पल घुटकर 
सब पास तुम्हारे फिर आएंगे 
मोतियों की माला तुम्हे पहनाएंगे 
सब कुछ बदला बदला सा होगा 
जो तुम चाहोगे वो सब होगा
बस अब बचा कुछ पल कठिन डगर 
रूक जाना नही थक जाना नही  #लाइफ 
#स्ट्रगल 
#मोटिवेशनल

Shi.....ya

संघर्ष की ये रातें हैं।
ज़िंदगी के आजमाइशों की 
 बातें हैं।
कब कहां क्या हो कुछ पता नहीं
सफलता के चौखट पर बस सन्नाटे हैं।।

©Shi.....ya #स्ट्रगल 


#hills

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile