Nojoto: Largest Storytelling Platform

कल ये काम कोई और भी कर सकता है। प्यार है तुमको अग

कल ये काम कोई और 
भी कर सकता है।
प्यार है तुमको अगर 
इजहार तुम अभी कर दो।
जानता हूं के तुम को है 
बदनामी का डर।
इंस्टा पर आओ और मुझको 
तुम फॉलो कर दो।
वहा तो हम चैट 
भी कर सकते है।
वक्त मिला तो तुम 
कॉल भी कर लेना।
मेरे बिथडे पर तुम
सिर्फ हैप्पी बर्थडे कहना।
अपने बर्थडे पर गिफ्ट
तुम याद से लेना।
नीचे लिख देता हु 
अपनी इंस्टा आई डी।
वक्त वे वक्त के लिए
स्क्रीन सॉर्ट ले लेना।
parwana 749

©Parwana ansari
  #agni #aag #Dil #Dil__ki__Aawaz #parwana✍️ #parwana #parwanaansari