Nojoto: Largest Storytelling Platform

#DiyaSalaai :- कल रात जब अंधेरी रात अपने अंतिम चरम

#DiyaSalaai :- कल रात जब अंधेरी रात अपने अंतिम चरम पर थी। दूर दूर तक बस सन्नाटा ही सन्नाटा। गलियों में जोड़ जोड़ से कुत्तों की भोंकने की आवाज़। और मुझे मेरे सपने मे मेरी लव लव के आने का इंतजार। बस और क्या । ये जिंदगी बहुत छोटी है साहब।यहाँ अमीरों के सपने तो पूरे हो जातें हैं । ठग और बईमानों के भी सपने पूरे हो जातें हैं । चोर उच्चाको के भी सपने पूरे हो जातें हैं । पर गरीबों के सपने कभी पूरे नहीं होते। जैसे मेरे हाथ में एक दिया और सलाई है । और ये जो मोमबत्ती मेरे हाथों में इतनी देर से जल रही है । इसकी गर्म मोम की बूँद मेरे हाथ अर जब गिरती है तो एक नई ऊर्जा एक नई शुरुआत का अनुभव कराती है । जय राम जी की 🙏🏻

©Sardar Jagjeetsingh Kalra
  #DiyaSalaai #Nojoto #Short #Story #Tranding #Viral #kahani #kahanikaar #kahanisuno #kahaniya