Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं बेटे होने का फर्

आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं
बेटे होने का फर्ज़ क्या खूब निभा रहे हैं
बूढ़े बाप की तबियत क्या ख़राब हुई 
डॉ से पहले वकील बुला रहे हैं

वैसे तो मां बाप को पहचान नहीं रहे हैं
दौलत के नाम पर उन्हें अपना बता रहे हैं
उन्हें वो दो कौड़ी की दौलत क्या मिल गई
उन्हीं मां बाप को सर का बोझ बता रहे हैं
आज कल के बच्चे भी.........

बूढ़े बाप के फ़ैसले में उन्हें फरेब नज़र आ रहे हैं
वो दो कौड़ी की दौलत के लिए पंचायत बुला रहे हैं
मां बाप के दवा में थोड़े पैसे क्या खर्च कर दिए 
फिर उन्हीं मां बाप को अपना कर्जदार बता रहे हैं 
आज कल के बच्चे भी.........

महबूबा को बड़े बड़े होटलों में घुमा रहे हैं
उनको खुश रखना अपना फर्ज़ बता रहे हैं
बूढ़े मां बाप को दो वक्त की रोटी क्या दे दिए
जैसे लगता है कोई एहसान जता रहे हैं
आज कल के बच्चे भी........... आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं..#iitkavyanjali
आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं
बेटे होने का फर्ज़ क्या खूब निभा रहे हैं
बूढ़े बाप की तबियत क्या ख़राब हुई 
डॉ से पहले वकील बुला रहे हैं

वैसे तो मां बाप को पहचान नहीं रहे हैं
दौलत के नाम पर उन्हें अपना बता रहे हैं
उन्हें वो दो कौड़ी की दौलत क्या मिल गई
उन्हीं मां बाप को सर का बोझ बता रहे हैं
आज कल के बच्चे भी.........

बूढ़े बाप के फ़ैसले में उन्हें फरेब नज़र आ रहे हैं
वो दो कौड़ी की दौलत के लिए पंचायत बुला रहे हैं
मां बाप के दवा में थोड़े पैसे क्या खर्च कर दिए 
फिर उन्हीं मां बाप को अपना कर्जदार बता रहे हैं 
आज कल के बच्चे भी.........

महबूबा को बड़े बड़े होटलों में घुमा रहे हैं
उनको खुश रखना अपना फर्ज़ बता रहे हैं
बूढ़े मां बाप को दो वक्त की रोटी क्या दे दिए
जैसे लगता है कोई एहसान जता रहे हैं
आज कल के बच्चे भी........... आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं..#iitkavyanjali
tiwarishiv9726

Tiwari Shiv

New Creator

आज कल के बच्चे भी गज़ब ढा रहे हैं..#iitkavyanjali #शायरी