Nojoto: Largest Storytelling Platform

वक़्त ने किया गुनाह या ये इश्क़ था लापरवाह, खामोश

वक़्त ने किया गुनाह
या ये इश्क़ था लापरवाह, 
खामोशियाँ चींखतीं हैं यहाँ
अब रौशनी भी देती है सज़ा, 
क्यों तुम रूठ गए बेवजह
क्यूँ तुम छोड़ गए इस तरह..?

©Deepali Singh
  #tanhaai
#Ishq
#dard