Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो हँसाते हैं हमें सताने के बाद याद करते हैं भूल

वो हँसाते हैं हमें सताने के बाद 
याद करते हैं भूल जाने के बाद

फ़िर ख़ुशबू नहीं बिखेरते कभी 
फूल एक दफ़ा मुरझाने के बाद

कश्ती को फिर पूछता है कौन 
भला दरिया पार लगाने के बाद

इसलिए भी इतना मदहोश हूँ मैं
 घर आता है मेरा मयख़ाने के बाद

ख़याल रखता है अब भी कोई "जग्गी" 
क्या तुम्हारा मुझ दीवाने के बाद

©Jagjeet Singh Jaggi #jaggiquotes #priya_sethi_batra #khyal 
#darkness
वो हँसाते हैं हमें सताने के बाद 
याद करते हैं भूल जाने के बाद

फ़िर ख़ुशबू नहीं बिखेरते कभी 
फूल एक दफ़ा मुरझाने के बाद

कश्ती को फिर पूछता है कौन 
भला दरिया पार लगाने के बाद

इसलिए भी इतना मदहोश हूँ मैं
 घर आता है मेरा मयख़ाने के बाद

ख़याल रखता है अब भी कोई "जग्गी" 
क्या तुम्हारा मुझ दीवाने के बाद

©Jagjeet Singh Jaggi #jaggiquotes #priya_sethi_batra #khyal 
#darkness