Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब आज सुबह मैं उठा तो उसने मेरी आँखें खोली होगी र

जब आज सुबह मैं उठा तो उसने मेरी आँखें खोली होगी 
रजाई उठाई और देखा कभी सोचा ना कि मेरी मां इतनी भोली होगी 

खुद दर्द सहा और रखा  9 महीने अपनी कोख में 
साथ रहकर तो बताए बहुत दिन पर जाने पर उसके डूब गया था मैं शोक में 
कोई कहता भगवान से माँगो  वो सुनता है मैंने कहा ए भगवान तू सुनता है तो फिर पैदा करना मुझे उसी कोख में

उधार मैं इस बार तेरे चुकाऊंगा 
आँसू मिल भी जाए अगर तेरी आँखों में उन्हें तेरी खुशी से सुखाऊंगा 
बस इस जन्म साथ देना माँ वरना मैं तुझ पर लिखे अल्फ़ाज़ किसे बताऊंगा 

दुनिया में हर मर्द एक औरत पर तो हक जताता है 
इतना दम है तुझ में ए मर्द तो क्यों नहीं  तू बच्चा पैदा करके बताता है 

जितना भी  एक बच्चे ने जन्म के वक़्त  माँ को दर्द दीया होगा तूने अगर उसके उस पल का आधा दर्द भी जिया होगा 
तो  तू समझ जाएगा कि एक माँ ने तुझे कैसे पैदा किया होगा 

माँ को भूल कर चल पड़े है अब सब लुगाई संग
भूल गए वो माँ के प्यार को अब तो रंग गए पत्नी के रंग 

बैठी है कहीं वो बूढ़ी माँ किसी मोड़ पर 
अकेली है साथ ना बेटा ना बेटी कोई नहीं बस खड़ी है उस अंतिम छोर पर 

एक लड़की के लिए तू भूल गया सब 
माँ भी तो एक लड़की रही होगी किसी वक़्त में तब 

बहुत दर्द सहकर 9 महीने  रखा था उसने मुझे अपनी कोख में 
छोटी सी चोट पर भी  वो मेरी डूब जाती थी  शोक में 
कर्ज उसका मुझे उतारना है ए भगवन तू फिर  पैदा करना मुझे उसी कोख में ।।

©Ravinder Sharma @official_ravinder_sharma
@pahadi_shayar1

#maa
#mom
#mothers
#momlove
#Indianmother
जब आज सुबह मैं उठा तो उसने मेरी आँखें खोली होगी 
रजाई उठाई और देखा कभी सोचा ना कि मेरी मां इतनी भोली होगी 

खुद दर्द सहा और रखा  9 महीने अपनी कोख में 
साथ रहकर तो बताए बहुत दिन पर जाने पर उसके डूब गया था मैं शोक में 
कोई कहता भगवान से माँगो  वो सुनता है मैंने कहा ए भगवान तू सुनता है तो फिर पैदा करना मुझे उसी कोख में

उधार मैं इस बार तेरे चुकाऊंगा 
आँसू मिल भी जाए अगर तेरी आँखों में उन्हें तेरी खुशी से सुखाऊंगा 
बस इस जन्म साथ देना माँ वरना मैं तुझ पर लिखे अल्फ़ाज़ किसे बताऊंगा 

दुनिया में हर मर्द एक औरत पर तो हक जताता है 
इतना दम है तुझ में ए मर्द तो क्यों नहीं  तू बच्चा पैदा करके बताता है 

जितना भी  एक बच्चे ने जन्म के वक़्त  माँ को दर्द दीया होगा तूने अगर उसके उस पल का आधा दर्द भी जिया होगा 
तो  तू समझ जाएगा कि एक माँ ने तुझे कैसे पैदा किया होगा 

माँ को भूल कर चल पड़े है अब सब लुगाई संग
भूल गए वो माँ के प्यार को अब तो रंग गए पत्नी के रंग 

बैठी है कहीं वो बूढ़ी माँ किसी मोड़ पर 
अकेली है साथ ना बेटा ना बेटी कोई नहीं बस खड़ी है उस अंतिम छोर पर 

एक लड़की के लिए तू भूल गया सब 
माँ भी तो एक लड़की रही होगी किसी वक़्त में तब 

बहुत दर्द सहकर 9 महीने  रखा था उसने मुझे अपनी कोख में 
छोटी सी चोट पर भी  वो मेरी डूब जाती थी  शोक में 
कर्ज उसका मुझे उतारना है ए भगवन तू फिर  पैदा करना मुझे उसी कोख में ।।

©Ravinder Sharma @official_ravinder_sharma
@pahadi_shayar1

#maa
#mom
#mothers
#momlove
#Indianmother