Nojoto: Largest Storytelling Platform

कृष्ण-सुदामा के निःस्वार्थ प्रेम और मित्रता की देक

कृष्ण-सुदामा के
निःस्वार्थ प्रेम और
मित्रता की देकर मिसाल
जो सारे जहां को बांधे
एक अटूट रिश्ते की डोर से
वो पावन बंधन है दोस्ती,
राग-द्वेष से कोसों दूर
प्रकृति का ये अनूठा उपहार
है सच्ची और नेक दोस्ती,
जीवन की बगिया को जो 
अपनी खुशबू से महका दे
वो सुगंधित इत्र है दोस्ती।

©Sonal Panwar
  सुगंधित इत्र है दोस्ती #dost♥️ #फ्रेंड्स #dosti #Friendship #friendshipforever #friendship❤️ #hindi_poetry #HindiPoem #hindi_poem #नोजोटो