Find the Best Hindi Poems Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutlove with this song meaning in hindi, there is only one happiness in this life to love and be loved hindi meaning, there is only one happiness in this life to love and be loved translate in hindi, the love of my life meaning in hindi, my love for you is a journey meaning in hindi,
Ruchi Jha
खंडहर बरसों से यहां कोई था नहीं, या होकर भी कोई यहां का हुआ नहीं, तय वक्त के लिए कोई होगा बंधा यहां, जिसको अगले पल जाना कहां ये पता नहीं। भिन्न भिन्न किरदारों से रूबरू करवा रही, हरेक कोना यहां एक नई धुन गुनगुना रही, बेरंग, बेजान, इतर - बितर पड़ी मानवीय कृतियां, बरसों की दास्तानें क्षण में सुना रही। ©Ruchi Jha #खंडहर #Hindi #HindiPoem #hindikavita
#खंडहर #Hindi #HindiPoem #hindikavita
read moreRuchi Jha
उथल- पुथल करवटें बदलते रहे, पर नींद कहां आनी हैं, मस्तिष्क में तरंगों की, उथल- पुथल मच चुकी, वो कहां इतनी जल्दी भला, शांत होने वाली हैं। जुल्म, बेबसी, हैवानियत, मक्कारी,अराजकता, शोषण कि दुनिया में अभी तो, कुछ कदम ही चले हो बस, इतनी जल्दी टूट कर गर बिखर जाओगे, तो मैदान-ए-जंग फतह कैसे कर पाओगे। आवाज बुलंद करना न सीखा हो, किसी कोने में सिसकियों की आदत हो, सब कुछ भूल कर फिर से सीखना तुम, तोड़ना उन सब बंदिशों को, जो बस एक जिंदा लाश बनकर, गर नहीं रहना चाहते तुम। ©Ruchi Jha #deep_thoughts #HindiPoem #Hindi #quaotes
#deep_thoughts #HindiPoem #Hindi #quaotes
read moreRuchi Jha
Unsplash गुनहगार नए हो, कमजोर हो, ईमानदार हो, धोखेबाज़ नहीं, गैर- जिम्मेदार नहीं, ......................... ......................... ......................... तो समझ लो वो तुम ही हो जो गुनहगार हो, ©Ruchi Jha #HindiPoem #hindiquotes #Hindi
#HindiPoem #hindiquotes #Hindi
read moreRuchi Jha
White हकीकत पहली नज़र का धोखा हैं सब, जो सब तुमको अच्छा लगा, निगाहें चील की भी क्यों न हो, वक्त से पहले हकीकत का पता न चला। ढ़ेर हो जाओगे गर संभले नहीं, बड़े बड़े फरेबी हैं यहां, तुम भी यें हुनर सीख आओ, जो गर बने रहना चाहते इस बाज़ार में भला। नोच खायेंगे किसी नरभक्षी के जैसे, तुम अपनी पकड़ को ढील देकर तो देखों, नाम-ओ-निशान यूं मिटा देंगे, हैरान ही रहोंगे की कल तक तुम भी थे यहां। ©Ruchi Jha #हकीकत #Hindi #HindiPoem #poems
#हकीकत #Hindi #HindiPoem #poems
read morevimal_brajwashi
हम जैसे अभागों को कहा मिलता है सरल जीवन मुस्किले आखिर ढूढ ही लेती है हमें ! ©vimal_brajwashi #instawriters #insta #Hindi #HindiPoem #hindikavita life quotes in tamil reality life quotes in hindi life quotes in telugu Kalki shayari on life
#instawriters #insta #Hindi #HindiPoem #hindikavita life quotes in tamil reality life quotes in hindi life quotes in telugu Kalki shayari on life
read moreRuchi Jha
दुनिया करती हैं तो मैं भी कर दूंगा, इस ख़ुशफहमी में न रहना, किसी भी भीड़ में साथ चल दूं, यें पूछ कर शर्मिंदा न करना, जिद्दी, हटी या अक्ल से पैदल, जो भी कहना हो तुम्हें वो कह देना, आज़ाद हो तुम भी मेरी तरह, बंदिशों में खुद को न रखना, दम घुट जाए मेरा या तुम्हारा, मंजूर इन में से कुछ भी नहीं, चुनाव अलग पथों का कर लेना, किसी मोड़ पर मिल जाए तो, क्षण भर का साथ , साथ में तय कर लेना, गलत सही तय करने से पहले, कभी खुद को मेरी जगह, तो मुझे कभी अपनी जगह रख लेना। ©Ruchi Jha #Hindi #HindiPoem #hindikavita #hindipoet
#Hindi #HindiPoem #hindikavita #hindipoet
read moreSagar Parasher
White सपने में सपना देखा था थी दूर एक बड़े पेड़ की छांव, सुलगती धूप की प्रताड़ना थी जल चुके थे मेरे पांव। मैं जितना चलता उसकी ओर वो उतना ही दूर जा रहा था, मृगतृष्णा का अर्थ कुछ आज मेरी समझ में आ रहा था। दर्द और तड़पन में मेरा कुछ कर दिया था बुरा हाल, बचने की ना कोई राह थी दर्शन देने वाला ही था काल। जाने कहाँ से अचानक वो एक आशा की किरण बन आई, बन कर बादल की मेघा वो थी सकल नील गगन में छायी। जी उठा था मन वो जो छोड़ चुका था हर आस, वो दुल्हन सी सजी थी और मैंने पहना था दूल्हे का लिबास। चल रही थी रस्में बारिश ने सब कुछ बहा दिया, बड़ी देर लगी समझने में की माँ ने गिरा कर पानी उठा दिया। बस यही थी मेरी कहानी जिसमें सारा, सपना रेत सा बह गया, और कुछ इस तरह उस दिन (या कहें रात) मैं फिर से दूल्हा, बनते बनते रह गया।। ©Sagar Parasher #love_poetry #HindiPoem #funnypoetry #random_thoughts #sagarparasher #sagarkivaani
Bharti Singh
White Tarif unki kaise karu Unke khush hone ki Koi guarantee nhi Tarif ko samjhake Mazak vo Unko sammaan bhi lagega Apmaan hi Bhala ab batao zara Karein to kya karein hum Agar kuch na karein to Kehlayenge hum Ghamandi se koi badshah hai Ab itna samajh to humne liya Haath jodo pair bhi pakad lo Ya kandhe pe kyun na chadha lo Shikayatein shikayatein to Reh gayi..... ©Bharti Singh #shikayatein #HindiPoem #peoplechanges #LoveHate
#shikayatein #HindiPoem #peoplechanges #LoveHate
read moreChandan
White “असफलता के डर को अपने सपनों के बीच की बाधा मत बनने दें, बल्कि उसे अपने सफल होने की प्रेरणा बनाएं।” “सपनों को साकार करने का पहला कदम है खुद पर विश्वास करना।” “अपने आत्मविश्वास को हमेशा ऊँचा रखें, क्योंकि यही आपकी असली ताकत है।” “जीवन एक आईना है, यह वही दिखाता है जो आप देखते हैं।” ©Chandan #Thinking #motavitonal #chandan #motivate #nojato #HindiPoem
#Thinking #motavitonal #chandan #motivate #nojato #HindiPoem
read moreDr Ravi Lamba
White जिसके सहारे काट सके बाकी ज़िन्दगी ऐसा कोई ब्रह्म ना मिला जख्म तोह खूब दिये ज़िन्दगी ने मगर मगर उन पर लगाने को मलहम ना मिला चौपाल पर बैठ जिसने सबको अपना कहा आज अकेली अर्थी पर उसे कोई अपना हम ना मिला और जो तलाशता था हम उजियारे महल में जो बरतता उस आशियाने को ऐसा कोई अपना हम ना मिला दुनिया मैं जिसके लिए खोना हैं वो दुसरे के लिए पाना हैं। यही हैं दुनिया की रीत ऐसी कोई व्यावस्था हो जो खुश और दुखी हैं अलग रहे बन जाये ऐसी एक भीत ©Dr Ravi Lamba #sad_qoute #jaunelia #HindiPoem #urdushayari #urduwriters Mahendra Maddheshiya Official Vijay Besharm mansi sahu Shristi Yadav Renu Singhal
#sad_qoute #jaunelia #HindiPoem #urdushayari #urduwriters Mahendra Maddheshiya Official Vijay Besharm mansi sahu Shristi Yadav Renu Singhal
read more