White मुझे खबर है तेरे नाराज़गी की, खबर है वजह की भी और मुझसे अपेझा की भी, मेरी बातों से कोई गलत संकेत न मिले, मन में तेरे कोई उम्मीद न जागे, इसलिए तेरे पीछे मनाने नही आऊंगी। वाकिफ हूँ मजाक में कहे तेरे संजीदा बातों से, बस हवा देकर झूूठी दिलासा नही देना चाहती, बाद में तेरे उम्मीदों का इमारत धराशायी न हो, इसलिए दूरी बनाकर नजरअंदाज कर रही हूँ। ©Supriya Jha #नाराज़गी