Nojoto: Largest Storytelling Platform
supriyajha2976
  • 44Stories
  • 31Followers
  • 602Love
    5.0KViews

Supriya Jha

  • Popular
  • Latest
  • Video
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

Unsplash  चेहरे पर मुस्कान,
अंदर मेरे तूफान है।
रिश्ते का सच जानते हुए भी,
बंद मेरा जुबान है।
उनकी नजर में मेरा ये हरकत नादान है,
पर अपनों के लिए छोटा सा बस एक बलिदान है।
ना ही हम आने वाले परेशानियों से अनजान है,
पर क्या करे माता-पिता का मुझपे बहुत बड़ा एहसान है।

©Supriya Jha #कुर्बानी
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White प्यार और चाँद दूर से ही देेखने में अच्छे लगते हैं।
करीब से देखने पर खामियाँ दिखने लगते हैं।

©Supriya Jha #love_shayari
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White उम्मीदों का हौंसला तो देखो
बार-बार टूटते हुए भी फिर से कर लेता है।

©Supriya Jha #GoodMorning
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White  एक समंदर मेरे अंदर,
जज़्बातों का है बवंडर,
फिर भी मेरे होठो के अंदर,
डर लगता है देखकर वर्तमान का मंजर,
कहीं भविष्य पर न लग जाए कोई खंजर,
चलना होगा हर कदम बहुत संंवर कर,
तभी शायद मेरे प्रयास का परिणाम होगा सुंदर।

©Supriya Jha # एक समंदर मेरे अंदर

# एक समंदर मेरे अंदर #विचार

f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

विधाता ने बेेटी विदाई की कैसी विधि बनाई है।
पिता के लाड में पली बेटी की आज विदाई है।।
जिस घर में हर पल की यादें,बचपन की लड़ाई है।
आज उससे ही मुझको करनी पड़ रही जुदाई है।।
बिछड़ने की किसने ये रस्म बनाई है।
मां के आंचल में पली बेटी की आज विदाई है।।
पिता भाई ने छुप छुप कर आंसू बहायें है।
मां बहने आंखो में आंसू लिए विदाई की दस्तूर निभाई है।।
कितनी निष्ठुरता से पिता ने कन्यादान निभाया है।
मुझको किसी के हाथ सौंप कर जिम्मेदारी से मुक्ति पाया है।।
आखिरी वचन कहकर मां ने बड़ी बात सिखाई है।
पिता के पगड़ी की लाज तू रखना इसमें ही कुल की भलाई है।।
विधाता ने बेटी विदाई की कैसी विधि बनाई है।
बचपन से ही क्युं बेटियां पराई धन कहलाई है।।

©Supriya Jha बेटी की विदाई

बेटी की विदाई #विचार

f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White अरिपन बनाकर बहना करे आंगन तैयार, 
ईश्वर से मांंगे भाईयों के लिए उम्र हजार,
हमेशा अटूट रहे हम भाई-बहनों का प्यार,
 हर वर्ष यूं ही मनाऊं भाईदूज का त्योहार।

©Supriya Jha #Bhai_Dooj
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White  उड़ान भरने को आतुर है मन,
किंतु आशंकाओं ने खड़ा कर दिया है प्रश्न,
जीवन में है कई सारे उलझन,
और असफलताओं ने बढ़ा दी है चिंतन,
फिर भी विश्वासों से भरा है मन,
अगर मिलेगा गुरुजनों का मार्गदर्शन,
तो अवश्य सफल होगा मेरा भी जीवन,
उनका हर योगदान करेगा मेरे जीवन को रौशन।

©Supriya Jha #teachers_day
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White बेवजह ही हवा को दोषी ठहरा रही थी चीजों को तहस नहस करने की, 
जबकि गलती तो मेरी थी कि मैने खिड़की खोल दी।

©Supriya Jha #sad_shayari
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White मुझे खबर है तेरे नाराज़गी की,
खबर है वजह की भी और मुझसे अपेझा की भी,
मेरी बातों से कोई गलत संकेत न मिले,
मन में तेरे कोई उम्मीद न जागे,
इसलिए तेरे पीछे मनाने नही आऊंगी।
वाकिफ हूँ मजाक में कहे तेरे संजीदा बातों से,
बस हवा देकर झूूठी दिलासा नही देना चाहती,
बाद में तेरे उम्मीदों का इमारत धराशायी न हो,
इसलिए दूरी बनाकर नजरअंदाज कर रही हूँ।

©Supriya Jha #नाराज़गी
f78d10d43e1533fa5b58f13a5169a3f9

Supriya Jha

White अब मैंने मुस्कुराना सीख लिया है।
गमों को हंसी के पीछे रखना सीख लिया है।
हाँ,सब ठीक है ये कहना सीख लिया है।
तकलीफ़ों को अकेले सहना सीख लिया है।
हर चुनौतियों से लड़ना सीख लिया है।
वक्त और भावनाओं को संतुलन करना सीख लिया है।
जीवन का सबसे बड़ा मूलमंत्र लोगों से उम्मीद न करना,
 ये भी सीख लिया है।

©Supriya Jha #उम्मीद ना लगाना

#उम्मीद ना लगाना #शायरी

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile