Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरे होने न होने से अगर कुछ फर्क पड़ता है तो मैं सम

मेरे होने न होने से अगर कुछ फर्क पड़ता है
तो मैं समझूंगा दुनिया में मेरा होना जरूरी है
मेरी ग़मगीनियां मेरे अपनों की होठों को हंसी जो दे
तो मैं समझूंगा जीवन भर मेरा रोना जरूरी है
मेरे होने से मेरे अपनों की दुनिया न रंगीं हो
तो फिर अपनों की गिनती से मेरा खोना जरूरी है
मेरे होने से हर एक शख्स जो डूबा हो उदासी मे
तो उनके वास्ते उनसे मेरा ख़फा होना जरूरी है।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #जरूरी_है
मेरे होने न होने से अगर कुछ फर्क पड़ता है
तो मैं समझूंगा दुनिया में मेरा होना जरूरी है
मेरी ग़मगीनियां मेरे अपनों की होठों को हंसी जो दे
तो मैं समझूंगा जीवन भर मेरा रोना जरूरी है
मेरे होने से मेरे अपनों की दुनिया न रंगीं हो
तो फिर अपनों की गिनती से मेरा खोना जरूरी है
मेरे होने से हर एक शख्स जो डूबा हो उदासी मे
तो उनके वास्ते उनसे मेरा ख़फा होना जरूरी है।

रिपुदमन झा 'पिनाकी'
धनबाद (झारखण्ड)
स्वरचित एवं मौलिक

©Ripudaman Jha Pinaki #जरूरी_है