Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मार्ग तरह तरह के मार्ग हैं सबपर चलते राही सच

White मार्ग
तरह तरह के मार्ग हैं
सबपर चलते राही
सच्चा झूठा धर्मात्मा
चलते चोर सिपाही

किसी मार्ग में गड्ढे हैं
कोई बहुत सपाट
कोई जिए बदहाली में
कोई करता ठाट

ले जाते गंतव्य तक
भेदभाव न करते
करते निज कर्तव्य वो
नहीं किसी से डरते

बेखुद चलने से पहले
इनको लें पहचान
सही मार्ग यदि मिल जाए
तभी करें प्रस्थान

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मार्ग
White मार्ग
तरह तरह के मार्ग हैं
सबपर चलते राही
सच्चा झूठा धर्मात्मा
चलते चोर सिपाही

किसी मार्ग में गड्ढे हैं
कोई बहुत सपाट
कोई जिए बदहाली में
कोई करता ठाट

ले जाते गंतव्य तक
भेदभाव न करते
करते निज कर्तव्य वो
नहीं किसी से डरते

बेखुद चलने से पहले
इनको लें पहचान
सही मार्ग यदि मिल जाए
तभी करें प्रस्थान

©Sunil Kumar Maurya Bekhud #मार्ग