Nojoto: Largest Storytelling Platform

युद्ध के मलबे में सिर्फ़ लोग नही दबते दब जाती है स

युद्ध के मलबे में सिर्फ़ लोग नही दबते
दब जाती है सभ्यताएं ,
अधूरे सपने,
बस रह जाती है सत्ता,
बाकी सब मौन है,
इस ध्वस्त माहौल में,
बस आह है..
जो इतना थक चुकी है
बन गई है पत्थर
अब वो दुबारा टींस बनना नही चाहती

©Anupama Sharma
  #Shadow #War