Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज्ञान के दीपक जलाना 🌹🌹🌹🌷🌹🌹🌹 अंधेरा में जो

ज्ञान के दीपक जलाना 
🌹🌹🌹🌷🌹🌹🌹
अंधेरा में जो रहेता है 
वो आलोक का एहेमियत जानता है ।
आलोक के अंदर में रहेने वाले  
अंधेरा का कोई मूल नहीं पाते ।
दुख में रहेने वाले सुख का जिगर करते हैं 
मगर सुख में रहेने वाले दुख का जिगर नहीं करते ।
अज्ञान में रहेने वाले ज्ञान का इतनी जिगर नहीं करते
जितनी करनी चाहिए ।
ज्ञान में रहेने वाले अज्ञान को
फूंक मारते है ।
जैसे की दीप जलता है 
आलोक देता है । 
मगर फूंक देने से 
फिर अंधेरा हो जाता है ।
ज्ञानी कभी गुरूर नहीं करना चाहिए 
अज्ञानी को समिटना चाहिए ।
और सीखना चाहिए 
असली ज्ञान क्या है ।
असली दीपक क्या है 
असली सुख क्या है । 
Kabi - sribatsa,maneswar,sambalpur,odisha

©Sri batsa Meher
  ज्ञान के दीपक जलाना

ज्ञान के दीपक जलाना #କବିତା

5,764 Views