White तुम्हारे नाम की खुशबू से, महका है मन का मेर

White तुम्हारे नाम की खुशबू से,
 महका है मन का मेरे प्रेम नगर,
 मारे खुशी की नींद नहीं आंखों में,
 काश !तुम भी कहीं से चले आते अगर।
 
फिर जो बंधता समां प्यार का,
 दिलों में गूंज उठती शहनाइयों की धुन,
मतवाला जिया बावरा हो नाचने लगता,
लहर खुशी की दौड़ जाती मेरे बाबुल के घर।

©Anuj Ray # तुम्हारे नाम की खुशबू से"
White तुम्हारे नाम की खुशबू से,
 महका है मन का मेरे प्रेम नगर,
 मारे खुशी की नींद नहीं आंखों में,
 काश !तुम भी कहीं से चले आते अगर।
 
फिर जो बंधता समां प्यार का,
 दिलों में गूंज उठती शहनाइयों की धुन,
मतवाला जिया बावरा हो नाचने लगता,
लहर खुशी की दौड़ जाती मेरे बाबुल के घर।

©Anuj Ray # तुम्हारे नाम की खुशबू से"
anujray7003

Anuj Ray

Bronze Star
New Creator
तुम्हारे प्यार की खुशबू से हम जीवन सजाते हैं 
तुम्हे पाए हम जो गुरबत में तो तुम पर मर ही जाते हैं तुम्हारे प्यार की खुशबू
#pyar
तुम्हारे प्यार की खुशबू से हम जीवन सजाते हैं 
तुम्हे पाए हम जो गुरबत में तो तुम पर मर ही जाते हैं तुम्हारे प्यार की खुशबू
#pyar
#तुम्हारे नाम की
play
dishantself9055

Dishant self

Gold Star
New Creator

#तुम्हारे नाम की

230 Views

जबसे तुम निकली हो कमरे से,
मैं उसमें ही कहीं गुम हो गया हूं,

जो रह गया बाकी किसी कोने में अब वहां,
वो है तुम्हारी खुशबू और मेरी खमोशी।

AVT तुम्हारी खुशबू
जबसे तुम निकली हो कमरे से,
मैं उसमें ही कहीं गुम हो गया हूं,

जो रह गया बाकी किसी कोने में अब वहां,
वो है तुम्हारी खुशबू और मेरी खमोशी।

AVT तुम्हारी खुशबू
साकी से जाम भरते हैं ,अब भी तुम्हारे नाम से,
रोशन चिराग करते हैं ,अब भी तुम्हारे नाम से।

लेता है जब भी नाम कोई, महफ़िल में आपका,
जश्न ए बहार करते हैं ,अब भी तुम्हारे नाम से।

©Anuj Ray
  #अब भी तुम्हारे नाम से
play
anujray7003

Anuj Ray

Bronze Star
New Creator

#अब भी तुम्हारे नाम से #शायरी

594 Views