Nojoto: Largest Storytelling Platform

#कुर्सी तकल्लुफ ना कर मुझ पर बैठने की, के मैं बह

#कुर्सी 

तकल्लुफ ना कर मुझ पर बैठने की,
के मैं बहुत परेशान हूँ,

लड़ते हैं सब मुझे पाने को,
और मैं ख्वामखा ही बदनाम हूँ

आते-जातों में मेरे नाम के चर्चे हैं
मेरी खातिर बंटते गली- गली पर्चे हैं

जीना मरना हुआ सबका मुहाल है
मुझ पर बैठने को हर कोई बेहाल है

हर शय हर रिश्ता मेरे नीचे दब जाता है
मुझ पर बैठ आदमी खुद में नहीं रहता है

झूठ,फरेब,भ्रष्टाचार के मुझे भी मिलते है मैडल,
कभी-कभी स्वागत करते हैं मेरा जूते-सैंडल

सबकी मर्ज़ी के आगे हूँ मज़बूर और लाचार
मेरे छिन जाने के भय से लोग पड़ जाते हैं बीमाऱ

अरे भाई, कुर्सी ही हूँ जिंदगी नहीं
जिंदगी के लिये जियो मेरे लिये नहीं |

©Rajni Sardana
  #कुर्सी_की_कहानी
#कुर्सी