Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash सुना है किसी ने आवाज़ दी आज "अहद-ए-वफ़ा" का

Unsplash सुना है किसी ने आवाज़ दी आज "अहद-ए-वफ़ा" का दिन है 
मेरी तरफ़ से मुबारक़बाद उन्हें भी कहना जो वादे तोड़ गये है.!

बहुत अज़ीब है यें लोंगो के मुहब्बत का हफ्ता आज बना है 
यें इश्क़, मुहब्बत के ज़ज्बे ज़ाहिर लोग, पहले से कर गये है.!

आज की यें नयी ज़मात सिर्फ़ दिखावे में शिरकत करतीं है 
मुहब्बत मुहब्बत है और पहले भी थीं,आँखो से बयां कर गये है.!

आज यें तुम्हारी दीवानगी, शोर शराबा दिखावे में लगी है 
वो लोग गुज़र गये चुपचाप जो मुहब्बत को अमर कर गये है..!

मुहब्बत में फ़ना होने वालों को तुम अंगुलियों पर ज़ाईज़ा लो 
आज तुम अहद ए वफ़ा कहते हो,हम अहद ए वफ़ा निभा गये है.!!

©Shreyansh Gaurav #promiseday 😊
अहद ए वफ़ा - वादा पूरा करना
Unsplash सुना है किसी ने आवाज़ दी आज "अहद-ए-वफ़ा" का दिन है 
मेरी तरफ़ से मुबारक़बाद उन्हें भी कहना जो वादे तोड़ गये है.!

बहुत अज़ीब है यें लोंगो के मुहब्बत का हफ्ता आज बना है 
यें इश्क़, मुहब्बत के ज़ज्बे ज़ाहिर लोग, पहले से कर गये है.!

आज की यें नयी ज़मात सिर्फ़ दिखावे में शिरकत करतीं है 
मुहब्बत मुहब्बत है और पहले भी थीं,आँखो से बयां कर गये है.!

आज यें तुम्हारी दीवानगी, शोर शराबा दिखावे में लगी है 
वो लोग गुज़र गये चुपचाप जो मुहब्बत को अमर कर गये है..!

मुहब्बत में फ़ना होने वालों को तुम अंगुलियों पर ज़ाईज़ा लो 
आज तुम अहद ए वफ़ा कहते हो,हम अहद ए वफ़ा निभा गये है.!!

©Shreyansh Gaurav #promiseday 😊
अहद ए वफ़ा - वादा पूरा करना