Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं ठहरा रहा इश्तियाक़ में उनके फ़िर यूँ

मैं  ठहरा   रहा   इश्तियाक़  में  उनके
फ़िर  यूँ   हुआ  के  कुछ  देर  हो  गई
 
सहर   कि   रौशनी   हुई   इंतज़ार  में
दुनिया   मगर   मेरी   अंधेर   हो   गई 

प्यासा  रहा ये दिल  बियाबान हो गया
अक़्द  का  घूंट  पीकर  वो सेर हो गई 

आई  न रास  उनको  उनकी  आज़ादी
सय्याद  के  चक्कर  में  अहेर  हो  गई

ताज्जुब  है  मुझे वो सहमी हुई लड़की 
आख़िर किस क़दर इतनी दिलेर हो गई  इश्तियाक़ - तमन्ना 
 बियाबान - रेगिस्तान 
अक़्द - शादी
सय्याद - शिकारी 
अहेर - शिकार
मैं  ठहरा   रहा   इश्तियाक़  में  उनके
फ़िर  यूँ   हुआ  के  कुछ  देर  हो  गई
 
सहर   कि   रौशनी   हुई   इंतज़ार  में
दुनिया   मगर   मेरी   अंधेर   हो   गई 

प्यासा  रहा ये दिल  बियाबान हो गया
अक़्द  का  घूंट  पीकर  वो सेर हो गई 

आई  न रास  उनको  उनकी  आज़ादी
सय्याद  के  चक्कर  में  अहेर  हो  गई

ताज्जुब  है  मुझे वो सहमी हुई लड़की 
आख़िर किस क़दर इतनी दिलेर हो गई  इश्तियाक़ - तमन्ना 
 बियाबान - रेगिस्तान 
अक़्द - शादी
सय्याद - शिकारी 
अहेर - शिकार
abeersaifi2279

Abeer Saifi

New Creator

इश्तियाक़ - तमन्ना बियाबान - रेगिस्तान अक़्द - शादी सय्याद - शिकारी अहेर - शिकार #yqdidi #yqquotes #yqbabaaa