White प्यार लिखने जाता हूँ तो नफरत आ जाती है। जब उसके सामने जाता हूँ तो नफरत मर जाती है। जानता हूँ कि किसी का खिलौना था, और जो खिलौनों के साथ किया जाता है, वैसा ही कुछ हुआ होगा। पर जो आपका खिलौना है, हो सकता है आप उसकी दुनिया रहे हों। और तुमसे नफरत? ना बाबा ना। तुम्हें छोड़, तुम्हारी जात से नफरत हो गई, पर तुम्हारी जात का दोष? ना बाबा ना। तो फिर दोष किसका? अजी हमारा, हमारा, हमारा। और दोषी हैं हम, तो नफरत किससे? हमसे। तो करेगा कौन? हम करेंगे। तो फिर सजा किसको? हमको। तो फिर सजा देगा कौन? हम देंगे। तो फिर मौत किसकी? हमारी। तो फिर मारेगा कौन? हम मारेंगे। ©କିଶାନ୍ #Sad_Status अdiति ਸਿਵੀਆ ਜੀ