Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात ये खरी सी लगे नीम सी कड़वी खुशियां जब हमारे प


बात ये खरी सी
लगे नीम सी कड़वी
खुशियां जब हमारे पास आए
अपनो के लिए किरकिरी बन जाती
मुस्कान जो हमारे लबों पर सजती
सबसे पहले अपनो की नजरो में खटकती
किस्मत के सितारे जब बुलंदी छू जाए
ये बात अपनो को ही ज्यादा अखरती
ना रास आए खुशियां 
देख न पाए हमारी जिंदगी निखरती
अपनापन, परवाह , आदर और प्यार
दिखावा भी हवा हो जाता जब सफलता मिल जाए यार
मुखौटा हट जाता
फरेबी रिश्तों का सच दिख जाता
होते है ये स्वार्थ की चादर से ढके लोग
दूसरों की जिंदगी में जहर घोलने का 
इनको होता है रोग

©kavya soni
  #DhakeHuye #स्वार्थीलोग #स्वार्थ से जुड़े #अपने  Meenakshi एक अजनबी The Janu Show प्रशांत की डायरी Radhey Ray  Balwinder Pal शिवोम उपाध्याय Vikas Sharma " Sagar " voice of Anudeep.. Davinder Singh  RUPENDRA SAHU "रूप"