Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ऐसा हैं हम सुनना नहीं चाहते ऐसा हैं हम दे

White   ऐसा हैं हम सुनना नहीं चाहते 
ऐसा हैं हम देखना नहीं चाहते 

ऐसा हैं हम बोलना नहीं चाहते 
बस ये कहना चाहते हैं 
हम चरित्रहीन स्त्रियों के अनुयायि हैं
आज खून की होली खेल रहे हैं 
जी हां अजी हां 
हमने समाज का शराद किया हैं 
ये भी वो भी 
ऐसे भी वैसे भी 
सभी आमंत्रित हैं 

जो जो समाज का हिस्सा नहीं कृपया आगे आए 
अग्नि में आहुति दीजिए इस समाज की 
ज़ोर से बोलिये 
ज़ोर ज़ोर से बोलिये 
हम इस समाज का बहिष्कार करते हैं 
हम निर्भया डॉक्टर के अनुयायि हैं

©Anamika Tyagi #Notosociety
White   ऐसा हैं हम सुनना नहीं चाहते 
ऐसा हैं हम देखना नहीं चाहते 

ऐसा हैं हम बोलना नहीं चाहते 
बस ये कहना चाहते हैं 
हम चरित्रहीन स्त्रियों के अनुयायि हैं
आज खून की होली खेल रहे हैं 
जी हां अजी हां 
हमने समाज का शराद किया हैं 
ये भी वो भी 
ऐसे भी वैसे भी 
सभी आमंत्रित हैं 

जो जो समाज का हिस्सा नहीं कृपया आगे आए 
अग्नि में आहुति दीजिए इस समाज की 
ज़ोर से बोलिये 
ज़ोर ज़ोर से बोलिये 
हम इस समाज का बहिष्कार करते हैं 
हम निर्भया डॉक्टर के अनुयायि हैं

©Anamika Tyagi #Notosociety