Nojoto: Largest Storytelling Platform
anamikatyagi9016
  • 918Stories
  • 1Followers
  • 986Love
    3.6KViews

Anamika Tyagi

  • Popular
  • Latest
  • Video
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White  आलतू फालतू लोगो के लिए क्यों मरे जा रहे हैं 
मरना हैं तो भगवान के लिए मरो 
और तो क्या कर रहे हों 
बस तबाह हो रहे हों

©Anamika Tyagi #Life
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White  जिस समाज को ना तुम्हारे जीने की खुशी ना मरने का गम 
उसकी झूठी शानो शौकत के लिए क्या मरना 
जिस समाज ने तुम्हे तिल तिल कर मारा 
उसके आंसुओं को क्या पूछना
जिस समाज ने सवाल दाग दाग कर तुम्हे अधमरा कर दिया 
उसकी मृत्यु पर क्या रोना 
जिस समाज ने तुम्हारा हंसना बोलना चलना सब पे पाबंदी लगा रखी 
उस में क्या रहना 
आज़ादी मुबारक
मौत मुबारक
मेरी प्यारी बहनों
मेरी बहनों तुम्हे जन्नत उल फ़िरदौस मिले
ना आना इस समाज मेरी बहनों 
ना आना इस देश मेरी बहनों

©Anamika Tyagi #निर्भया
#कोलकाता_डॉक्टर
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White  समाज के भ्रमों को भी सच करना हैं 
समाज जो सोचे वही सही 
जो बोले वही सही
बोल बच्चन समाज 
राक्षस का अवतार
यदि कोई कसर रहे गई हों कसाईगिरी की तो बताओ
अजी क्या बात 
बात की भी क्या बात हुई
बातों हीं बातों में बात हुई 
बातों में वाह क्या रात हुई 
इस रात में क्या ख़ास रात हुई
जो इस से पहले ना आज हुई

©Anamika Tyagi #DeathofSociety
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White अगर कोई काला हैं 
और आप गौरे हों
उसके ऊपर आप औरत हों 
तो सबसे ज्यादा बर्दास्त आप करोगे 
आप को कुछ भी नहीं आता 
ये दुख दर्द हैं 
ये सर दर्द हैं 
पर यहीं सत्य हैं 
आपको बहुत परेशान किया जाएगा 
क्यों क्यों
क्योंकि काले की शादी करवानी हैं 
आप  जी रहे हों या मर रहे हों 
फरक नहीं पड़ता 
क्योंकि आप एक लड़की हों 
समाज के रिवाज़ निभा के मरना 
यूं ही मत मरना 
वरना आपका मरना भी गाली बन जाएगा

©Anamika Tyagi #Quote
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White सलाम हैं उसे जो कुछ भी नहीं
इंदिरा गांधी कुछ भी नहीं
क्यों क्यों
क्योंकि वो एक महिला हैं 
एतराम हैं उसका जो कुछ भी नहीं
कल्पना चावला कुछ भी नहीं
क्यों क्यों
क्योंकि वो एक महिला हैं 
मेहरबान हैं कायनात उस पर जो कुछ भी नहीं
सावित्री बाई फूले कुछ भी नहीं
क्यों क्यों
क्योंकि वो एक महिला हैं 
कदरदान हैं पुरूष उस पर जो कुछ भी नहीं
मां दुर्गा कुछ भी नहीं
क्यों क्यों
क्योंकि वो एक महिला हैं

©Anamika Tyagi #Women
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White ना तुम्हारा कोई न तुम किसकी 
पर शेर की तरह आती हों
पर शमशेर की तरह दहाड़ती हों
वाह क्या गीत गाती हों 
यू ही मन ही मन गुनगुनाती हों

©Anamika Tyagi #Women
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White जब तुम्हे कोई ज़िंदा देखना भी नहीं चाहता 
बस काम निकलना चाहिए 
बस घर का काम होना चाहिए 
बस शादी करके बोझ निपटना चाहिए 
फिर क्यों
फिर क्यों
तुम्हें तो किसी ने चाहा भी नहीं
तुम अनचाही वस्तु हो
जी हां अजी हां 
वस्तु इंसान भी नहीं
फिर क्यों
फिर क्यों
बात बात पर राग अलापति हो
बात बात पर मेरा मेरा करती हो
तुम ये जान लो
तुम ये मान लो
तुम्हारा कोई नहीं

©Anamika Tyagi #women
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White जब तुम्हे कोई ज़िंदा देखना भी नहीं चाहता 
बस काम निकलना चाहिए 
बस घर का काम होना चाहिए 
बस शादी करके बोझ निपटना चाहिए 
फिर क्यों
फिर क्यों
तुम्हें तो किसी ने चाहा भी नहीं
तुम अनचाही वस्तु हो
जी हां अजी हां 
वस्तु इंसान भी नहीं
फिर क्यों
फिर क्यों
बात बात पर राग अलापति हो
बात बात पर मेरा मेरा करती हो
तुम ये जान लो
तुम ये मान लो
तुम्हारा कोई नहीं

©Anamika Tyagi
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White कांपते हुए हाथों से 
सिसकती हुई ज़बानओ से
लड़खड़ाते हुए कदमों से 
टूटी हुई कलमों से
ओ समाज ओ समाज 
तुझे इन्हीं से हराएंगे 
तुझे इन्हीं में चिन्हित कर देंगे 
तेरा वजूद खाक कर देंगे 
हम तेरे दीवाने नहीं
हम तेरे जानी दुश्मन हैं 
याद आई नानी 
याद आई निर्भया
याद आई डॉक्टर
याद आई मणिपुरी

©Anamika Tyagi #Nirbhaya_KolkataDoctor_enemyofSociety
62ad9663a1e19cc1c52dbd3317fe34e8

Anamika Tyagi

White  ए समाज हम भीखमंगे नहीं जो तेरी इज़्ज़त के लिए निर्भया को छोड़ दे
ए समाज तेरे शराद में हम दीवाने हो के नाचेंगे
ए समाज तूने हमारी डॉक्टर को ख़ून के आसू रुलाया हैं 
हम तुझे खून का कफन  चढ़ाएंगे 

तेरी पूजा बहुत हुई
अरे मियां अब तेरे बहिष्कार की बारी हैं 
तू भारी नहीं
तू एक बीमारी हैं 

तेरे दीदार को तरसते हैं तेरे ही जैसे 
तेरे जैसे कुछ देर निर्भया निर्भया गाते 
कुछ दिन चीखते चिल्लाते 
फिर मौन धारण कर लेते
हम वो आग हैं जो कभी बुझती नहीं
बहुत हुई तेरी मन मानी
खत्म हुई तेरी कहानी

©Anamika Tyagi #Society_The_Curse
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile