Nojoto: Largest Storytelling Platform

WRITTEN by :- शुभम जैन "पराग" 7688962220 Uda

WRITTEN by :- शुभम जैन "पराग"
      7688962220 Udaipur (raj.)

   🌺 गुलमोहर🌺
    ========

आँखों को 
बड़ी राहत 
मिलती है
तुम्हें देखकर,,

                             इसलिए रोज़
                              चले आते हैं
                               भौर होने पर,,

तुम भी लगाये
रहते हो
टकटकी उसी
राह पर,,

                              गुजरते हैं 
                              जहाँ से पथिक
                            तुम्हें बस यूँही
                              निहार कर,,

मुस्काते रहते हो
तुम भी
अपनी केसरिया
छटांँ बिखेरकर,,

                                          मैं भी रोज़ 
                                       अब आ जाता हूं
                                       पाने को तुम्हारी
                                        एक झलक,,

पर क्या तुम भी
करते हो 
मेरा इंतज़ार..??
मेरे प्यारे 
गुलमोहर...!! #shubhjain #parag #gulmohar
WRITTEN by :- शुभम जैन "पराग"
      7688962220 Udaipur (raj.)

   🌺 गुलमोहर🌺
    ========

आँखों को 
बड़ी राहत 
मिलती है
तुम्हें देखकर,,

                             इसलिए रोज़
                              चले आते हैं
                               भौर होने पर,,

तुम भी लगाये
रहते हो
टकटकी उसी
राह पर,,

                              गुजरते हैं 
                              जहाँ से पथिक
                            तुम्हें बस यूँही
                              निहार कर,,

मुस्काते रहते हो
तुम भी
अपनी केसरिया
छटांँ बिखेरकर,,

                                          मैं भी रोज़ 
                                       अब आ जाता हूं
                                       पाने को तुम्हारी
                                        एक झलक,,

पर क्या तुम भी
करते हो 
मेरा इंतज़ार..??
मेरे प्यारे 
गुलमोहर...!! #shubhjain #parag #gulmohar