Nojoto: Largest Storytelling Platform

कर्तव्यपरायणता, कर्मठता, जीवटता का पर्याय हैं कर्म

कर्तव्यपरायणता, कर्मठता, जीवटता का पर्याय हैं कर्मवीर,
आसमयिक इस आपदा में निरंतर कार्य कर रहे है धर कर धीर।
भगवान का रूप कहलाते हैं चिकित्सक आज सबने जाना है,
पुलिस के अदम्य साहस और सजगता का लोहा सबने माना है।
रेल का पहिया थाम कर पीड़ितों के रोकथाम की गति को बढ़ाया है,
मुँह पर कपड़ा बांध सफाई कर्मचारियों ने भी कार्य बखूबी निभाया है।
न हो कहीं रुपये की आवाजाही ठप्प ये बीड़ा बैंको ने उठाया है,
समाजसेवियों ने भी आगे आकर हाथ मदद का बढ़ाया है।
अखबार हर घर देकर खबरों से जो रुबरु कराया है
मीडिया अपना श्रेष्ठतम रूप इस आपदा में लाया है
जंग बड़ी है ये जानकर बड़े बूढ़े और बच्चों ने भी ठाना है,
घर और सिर्फ घर में रहकर इस महामारी को हराना है।
बिन जाने पहचाने सर्वस्व समर्पित भाव से दिखा रहे लगन,
मार्मिकता और लगनशीलता से सराबोर कर्मवीरों को शत शत नमन
✍🏻

- आकाश गुप्ता #कर्मवीर
कर्तव्यपरायणता, कर्मठता, जीवटता का पर्याय हैं कर्मवीर,
आसमयिक इस आपदा में निरंतर कार्य कर रहे है धर कर धीर।
भगवान का रूप कहलाते हैं चिकित्सक आज सबने जाना है,
पुलिस के अदम्य साहस और सजगता का लोहा सबने माना है।
रेल का पहिया थाम कर पीड़ितों के रोकथाम की गति को बढ़ाया है,
मुँह पर कपड़ा बांध सफाई कर्मचारियों ने भी कार्य बखूबी निभाया है।
न हो कहीं रुपये की आवाजाही ठप्प ये बीड़ा बैंको ने उठाया है,
समाजसेवियों ने भी आगे आकर हाथ मदद का बढ़ाया है।
अखबार हर घर देकर खबरों से जो रुबरु कराया है
मीडिया अपना श्रेष्ठतम रूप इस आपदा में लाया है
जंग बड़ी है ये जानकर बड़े बूढ़े और बच्चों ने भी ठाना है,
घर और सिर्फ घर में रहकर इस महामारी को हराना है।
बिन जाने पहचाने सर्वस्व समर्पित भाव से दिखा रहे लगन,
मार्मिकता और लगनशीलता से सराबोर कर्मवीरों को शत शत नमन
✍🏻

- आकाश गुप्ता #कर्मवीर