Nojoto: Largest Storytelling Platform

अस्तित्व ही नहीं होगा मानव का, यदि पृथ्वी पे न रहे

अस्तित्व ही नहीं होगा मानव का, यदि पृथ्वी पे न रहें द्रुम,
मानव ही क्या, पशु, पक्षी, जीव, जंतु, सब हो जायेंगे गुम।
बाद में कोई लाभ न होगा, करने का पछतावा या कोई ग़म,
संभल जाओ, अभी भी समय है, द्रुम काटने कर दो कम।

©Amit Singhal "Aseemit"
  #अस्तित्व #ही #नहीं #होगा