Nojoto: Largest Storytelling Platform

युवा दिवस युवा होना उम्र नहीं कोई युवा होना योग ह

युवा दिवस

युवा होना उम्र नहीं कोई
युवा होना योग है एक
युवा होना शरीर नहीं कोई
युवा होना मन है एक,

युवा हो तुम
युवा से रहो तुम
युवा बन रुको नहीं तुम
युवा बन हर ओर बढ़ो तुम,

युवा हो देश बदलो तुम
युवा हो वाणी दिखाओ अपनी तुम
युवा हो यहां वहां भ्रमण करो तुम
युवा हो रूप ना बदलो अपना बस तुम,

युवा की कहानी है वो
युवा रहता है हर ओर अग्रसर
युवा है वो जो जीता है सबके लिए फिर
युवा तुम भी कह लाओ ऐसे फिर।
(RK.P)✍️

©Pragati Rk Rawat
  @2023 #2023

@2023 2023 #कविता

6,541 Views