Nojoto: Largest Storytelling Platform

बुद्धि मिली बुद्ध से प्रबुद्ध हुआ जहान नेत्र खुले

बुद्धि मिली बुद्ध से प्रबुद्ध हुआ जहान
नेत्र खुले मन के कबीर से मिला ज्ञान ,
ज्योतिबा फुले की प्रज्ञा से फैला विज्ञान
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

महाशक्ति शिवाजी की बनाए शक्तिवान 
वीर भगत सिंह की भक्ति स्वदेशी शान 
महात्मा बुद्ध की दिशा गौरव का प्रमाण
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

भगवान बिरसा मुंडा भी आदिवासी जान
गुरु रविदास अद्भुत एकता का सम्मान ,
संघर्ष डॉ बाबा साहेब का सबसे महान
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

©Ajay Tanwar Mehrana #बोधिसत्व #हिन्दुस्तान
बुद्धि मिली बुद्ध से प्रबुद्ध हुआ जहान
नेत्र खुले मन के कबीर से मिला ज्ञान ,
ज्योतिबा फुले की प्रज्ञा से फैला विज्ञान
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

महाशक्ति शिवाजी की बनाए शक्तिवान 
वीर भगत सिंह की भक्ति स्वदेशी शान 
महात्मा बुद्ध की दिशा गौरव का प्रमाण
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

भगवान बिरसा मुंडा भी आदिवासी जान
गुरु रविदास अद्भुत एकता का सम्मान ,
संघर्ष डॉ बाबा साहेब का सबसे महान
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

©Ajay Tanwar Mehrana #बोधिसत्व #हिन्दुस्तान