Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaytanwar7891
  • 24Stories
  • 7Followers
  • 401Love
    531Views

Ajay Tanwar Mehrana

  • Popular
  • Latest
  • Video
d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

जब मिलन हो जालिमा ,
बस बेतहां दीदार चाहता हूं ।
ना जमीं ना ये आसमां ,
बस तेरा ही प्यार चाहता हूं ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana एक #शायरी❤️ यह भी

एक शायरी❤️ यह भी #Shayari

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

गंवार हूं क्योंकि शहर गंवाया है मैंने
तुम तो गांव को छोड़ शहर जा बैठे ।
शोला हूं क्योंकि शौर्य पाया है मैंने 
तुम शीतल बर्फ बेवजह पिघल बैठे ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana #shayari❤ 
#गंवार हूं मैं

#Shayari#गंवार हूं मैं #shayari❤

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

मिलेगा हम चाहते हैं बस वही
 ढूंढ लेंगे उसको कहीं ना कहीं ,
 जिंदगी रही तो सिर्फ यही नहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana एक #शायरी❤️ यह भी 
#शायरांश

एक शायरी❤️ यह भी #शायरांश

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

White पागल हूं क्योंकि प्यार पाया है मैंने
  तुम सयाने तो बहुत कुछ खो बैठे ‌।
जिद्दी हूं क्योंकि जिस्म पाया है मैंने 
तुम सहज शील खुद को डुबो बैठे ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana एक #शायरी यह भी 
#प्यार पाया है मैंने

एक #शायरी यह भी #प्यार पाया है मैंने

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

प्रेम योगी हैं बहुत कम 
बिना इनके पड़े अकाल
 योग करने का नहीं दम
इसलिए है जिस्म जाल ।

योग युग का या स्वयं का
बन गया अद्भुत कमाल ,
 योग मेरा और तुम्हारा 
बन रहा प्रतिपल मिशाल ।

प्रेम भोगी हैं बहुत सारे 
जो भोगें गम मलाल ,
जिन्हें प्रिय हैं खूबसूरत 
शक्ल और गुलाबी गाल ।

बिना प्रेम भोगे गले ना 
किसी की नौजवां दाल
इसलिए सदियों से चलती 
आ रही प्रिय प्रेम चाल ।

इस मिलन का योग है 
भोग में निश्चित दलाल ,
योग युग का या स्वयं का 
बन गया अद्भुत कमाल ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana #योग #युग #का या स्वयं का

#योग #युग #का या स्वयं का #Poetry

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

धरा बुद्ध की गगन बुद्ध का
   चमत्कार को शमन बुद्ध का ,
तपती आग में शीतलता है
     शीतलता में गमन बुद्ध का ।

चमन खिले हैं पंचशील से 
       पंचशील में चमन बुद्ध का ,
विषम समय की गहराइयों से
    बाहर निकाले नमन बुद्ध का ।
      
शांति अहिंसा धर्म बुद्ध का
       सत्य वचन सत्कर्म बुद्ध का ,
परम तथ्यों ग्रंथों से गहरा 
    ज्ञान मार्ग नहीं गहन बुद्ध का ।

वाणी वचनों में विनम्रता है
        विनम्रता से नयन बुद्ध का ,
अविरलता की कठिनाईयों में 
     विरल ज्ञान भी सघन बुद्ध का ।

ज्योति बुद्ध की जलन बुद्ध का
        धम्म प्रसारण यतन बुद्ध का ,
शांत कक्ष में कोलाहल है 
          कोलाहल में शयन बुद्ध का ।

©Ajay Tanwar Mehrana #नमन #बुद्ध का
d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

अंधभक्ति के नहीं प्रचारक
बाबा साहेब के बोते बीज ।
ज्योतिबा फुले का जल चढ़ाकर
महात्मा बुद्ध का मिले खनिज ।

दिव्य अंकुरण सावित्री बाई का
लवण बटोरे बहुत लजीज ।
गुरु रविदास समाज सुधारक
खंडित करें त्योहार व तीज ।

पर्ण फूटे जब बिरसा मुंडा
ताजा करें पुराने बीज ‌।
लेखनी रूपी नल का पानी
अंबेडकर का मिले खनिज ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana #सम्यक #कविता
d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

बुद्धि मिली बुद्ध से प्रबुद्ध हुआ जहान
नेत्र खुले मन के कबीर से मिला ज्ञान ,
ज्योतिबा फुले की प्रज्ञा से फैला विज्ञान
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

महाशक्ति शिवाजी की बनाए शक्तिवान 
वीर भगत सिंह की भक्ति स्वदेशी शान 
महात्मा बुद्ध की दिशा गौरव का प्रमाण
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

भगवान बिरसा मुंडा भी आदिवासी जान
गुरु रविदास अद्भुत एकता का सम्मान ,
संघर्ष डॉ बाबा साहेब का सबसे महान
बोधिसत्व हो जाए अब सारा हिंदुस्तान ।

©Ajay Tanwar Mehrana #बोधिसत्व #हिन्दुस्तान
d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

शिक्षा वहीं दें जो शिक्षित हों 
गंवारों की बातें आजकल अमान्य होंगी
भिक्षा वहीं लें जो भिक्षुक हों 
मंगतों की मांग आजकल सामान्य होगी

दिक्षा वहीं दें जो दिक्षित हों 
दुनिया बिना ज्ञान अब धन-धान्य होगी
शांति वहीं लें जो अशांत हों
मृत्यु के बाद भी अशांति जघन्य होगी ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana # नमो बुद्धाय #
# भवतु सब्ब मंगलम

# नमो बुद्धाय # # भवतु सब्ब मंगलम

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

जिनकी कोई खबर नहीं थी 
आज बड़े ही चर्चित हैं ,
जहां कहा जाता था अक्सर 
शिक्षा यहां पे वर्जित है ।
नारी को सम्मान दिया 
हक अधिकार दिलाए तुमने 
वंचित रखा गया शिक्षा से 
सर्वाधिक वो शिक्षित हैं ।

इतनी बड़ी कठिनाइयों में 
हासिल बुलंद मुकाम किया
सदियों से जो चला आ रहा
दुषित कुरीत विधान किया 
पिता हुए हैं बाबा साहेब 
सबको विवेक विज्ञान दिया 
निम्न हो चाहे उच्च जाति का
 समता का संविधान दिया ।

एक मसीहा हैं उन सबका 
जहां में आज जो हर्षित हैं ,
प्रसिद्ध होकर नाम बटौरें
जगह जगह पर विकसित हैं ,
पीड़ित शोषित वंचितों के 
हर शोषण का है प्रतिशोध ,
पिता हैं वो उन संतानों की
जो शिक्षित प्रफुल्लित हैं ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana #पिता हैं वो 
Happy #Father's day

#पिता हैं वो Happy #father's day #Poetry

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile