Nojoto: Largest Storytelling Platform
ajaytanwar7891
  • 6Stories
  • 7Followers
  • 416Love
    531Views

Ajay Tanwar Mehrana

  • Popular
  • Latest
  • Video
d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

White                 ना मेरा कोई मेरा रहबर मेरा रब
                ना हितैषी मैं ही तो हूं जो मेरा सब
                 मोड़ सब आंधी तूफानों की मरोड़ 
                 कोई कह तो दे कि मैं  बर्बाद  हूं ।

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

                 जी रहे सब दुःख भरी मर्यादाओं में 
                 मैं नहीं विक्षत ना ही दिलशाद हूं ,
                  कालचक्र कर्मकांडों की ये सीमा 
                तो भी चलती चक्की का उन्माद हूं ।

                 मैं चला बंदिश जमाने की भी तोड़ 
                 असल मायने में तो मैं आजाद हूं ।

                 ना मैं जकड़ा जातियों, पंथों, धर्म ने
                  ना समाज की रिवाजों के भरम ने ,
                 झूठ सब देवों - देवियों की ये लीला 
                'अजय' खुले द्वंद्वों में बजता नाद हूं !

©Ajay Tanwar Mehrana #life_quotes
 मैं आजाद हूं

#life_quotes मैं आजाद हूं #Poetry

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

मिलेगा हम चाहते हैं बस वही
 ढूंढ लेंगे उसको कहीं ना कहीं ,
 जिंदगी रही तो सिर्फ यही नहीं 
जमीं पर नहीं तो आसमां सही ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana एक #शायरी❤️ यह भी 
#शायरांश   2 line love shayari in english

एक शायरी❤️ यह भी #शायरांश 2 line love shayari in english

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

प्रेम योगी हैं बहुत कम 
बिना इनके पड़े अकाल
 योग करने का नहीं दम
इसलिए है जिस्म जाल ।

योग युग का या स्वयं का
बन गया अद्भुत कमाल ,
 योग मेरा और तुम्हारा 
बन रहा प्रतिपल मिशाल ।

प्रेम भोगी हैं बहुत सारे 
जो भोगें गम मलाल ,
जिन्हें प्रिय हैं खूबसूरत 
शक्ल और गुलाबी गाल ।

बिना प्रेम भोगे गले ना 
किसी की नौजवां दाल
इसलिए सदियों से चलती 
आ रही प्रिय प्रेम चाल ।

इस मिलन का योग है 
भोग में निश्चित दलाल ,
योग युग का या स्वयं का 
बन गया अद्भुत कमाल ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana #योग #युग #का या स्वयं का

#योग #युग #का या स्वयं का #Poetry

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

धरा बुद्ध की गगन बुद्ध का
   चमत्कार को शमन बुद्ध का ,
तपती आग में शीतलता है
     शीतलता में गमन बुद्ध का ।

चमन खिले हैं पंचशील से 
       पंचशील में चमन बुद्ध का ,
विषम समय की गहराइयों से
    बाहर निकाले नमन बुद्ध का ।
      
शांति अहिंसा धर्म बुद्ध का
       सत्य वचन सत्कर्म बुद्ध का ,
परम तथ्यों ग्रंथों से गहरा 
    ज्ञान मार्ग नहीं गहन बुद्ध का ।

वाणी वचनों में विनम्रता है
        विनम्रता से नयन बुद्ध का ,
अविरलता की कठिनाईयों में 
     विरल ज्ञान भी सघन बुद्ध का ।

ज्योति बुद्ध की जलन बुद्ध का
        धम्म प्रसारण यतन बुद्ध का ,
शांत कक्ष में कोलाहल है 
          कोलाहल में शयन बुद्ध का ।

©Ajay Tanwar Mehrana #नमन #बुद्ध का  poetry in hindi

#नमन #बुद्ध का poetry in hindi #Poetry

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

जिनकी कोई खबर नहीं थी 
आज बड़े ही चर्चित हैं ,
जहां कहा जाता था अक्सर 
शिक्षा यहां पे वर्जित है ।
नारी को सम्मान दिया 
हक अधिकार दिलाए तुमने 
वंचित रखा गया शिक्षा से 
सर्वाधिक वो शिक्षित हैं ।

इतनी बड़ी कठिनाइयों में 
हासिल बुलंद मुकाम किया
सदियों से जो चला आ रहा
दुषित कुरीत विधान किया 
पिता हुए हैं बाबा साहेब 
सबको विवेक विज्ञान दिया 
निम्न हो चाहे उच्च जाति का
 समता का संविधान दिया ।

एक मसीहा हैं उन सबका 
जहां में आज जो हर्षित हैं ,
प्रसिद्ध होकर नाम बटौरें
जगह जगह पर विकसित हैं ,
पीड़ित शोषित वंचितों के 
हर शोषण का है प्रतिशोध ,
पिता हैं वो उन संतानों की
जो शिक्षित प्रफुल्लित हैं ।
.

©Ajay Tanwar Mehrana #पिता हैं वो 
Happy #Father's day   poetry in hindi

#पिता हैं वो Happy #father's day poetry in hindi #Poetry

d67e97e299f0c1a95195d06d43819e17

Ajay Tanwar Mehrana

✫༒ जय भीम जय भीम ༒✫

ऐसा दीवाना बन जाऊं साहेब का
दिन देखूं नहीं शाम 
करूं सबसे जय भीम ,
जय भीम !

ऐसी महिमा गाऊं मैं साहेब की
नहीं कृष्ण नहीं राम
गाऊं बस जय भीम ,
जय भीम !

ऐसा पढूं मैं संविधान भारत का
ठीक से हों सब काम 
करें सब मिलकर के
जय भीम !

©Ajay Tanwar Mehrana जय भीम जय भीम #
जय भारत जय संविधान #

जय भीम जय भीम # जय भारत जय संविधान #

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile