Nojoto: Largest Storytelling Platform

"तेरा साथ, ना भूलें है। दोस्ती की वो यादें, ना भूल

"तेरा साथ, ना भूलें है।
दोस्ती की वो यादें, ना भूलें हैं।"

"तेरे संग बैठकर करी 
वो सभी शोखियां, वो हंसी ठिठोलियां,
वो छोटी-बड़ी नोंक-झोंक, 
वो कभी-कभार करी रोक-टोक।"

"वो उदासी में झट से हंसाना, 
वो बुरे वक्त में संग बैठ जोरों से खिलखिलाना।"

"वो ढलते सूर्य को इक उम्मीद से ताकना,
वो मन में छिपे दर्द को एकदूसरे संग बांटना।
वो उगते हुए सूर्य संग एकदूजे को जगाना।
वो पुरानी बातों को छोड़, फिर से नई राह बनाना।"

"गुजरें दिनों में से,ये तो सिर्फ़ कुछ ही यादें हैं। 
 दिल के पिटारे में जिन्हें, संभाली हैं बड़े सलीके से।
बस हर-आन, तसव्वुर की आड़ मे, याद करते हैं तुम्हें।"
"याद करते हैं तुम्हें!!...

©शिखा शर्मा
  #मेरी_सुनो_ना #शायरी #Nojoto #nojotohindi #Love #Life #Shayari #Poetry #Quotes  ##truefriends