Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे जन्म दिया जिसने उनकी शक्ल भी याद नहीं मुझे पा

मुझे जन्म दिया जिसने
उनकी शक्ल भी याद नहीं
मुझे पाला जिन्होंने 
बस उन्हें देखा है
हाँ, आंचल से मेरे आंसू किसी ने नहीं पोंछे 
पापा की मार से किसी ने नहीं बचाया
अपने गोद में किसी ने नहीं सुलाया 
मगर तबीयत खराब होने पर
मेरे सिरहाने वो बैठी रही 
उस मां को मेरा नमन 

हर सुबह मुझे मेरा lunchbox तैयार कर के देना 
मेरा मन उदास होने पर मुझे किसी का नाम लेकर छेड़ना
एक मां की तरह प्यार करने वाली 
उस दीदी को मेरा नमन 
बचपन में मुझसे लडाई करना 
मेरे से पीटने के बाद भी 
राजा भैया खाना खा लो कहना 
मेरी उस छोटी बहन को मेरा नमन I'm very thankful to all of these.. They are everything to me.. They are so strong that they make us strong.
#HappyWomensday
मुझे जन्म दिया जिसने
उनकी शक्ल भी याद नहीं
मुझे पाला जिन्होंने 
बस उन्हें देखा है
हाँ, आंचल से मेरे आंसू किसी ने नहीं पोंछे 
पापा की मार से किसी ने नहीं बचाया
अपने गोद में किसी ने नहीं सुलाया 
मगर तबीयत खराब होने पर
मेरे सिरहाने वो बैठी रही 
उस मां को मेरा नमन 

हर सुबह मुझे मेरा lunchbox तैयार कर के देना 
मेरा मन उदास होने पर मुझे किसी का नाम लेकर छेड़ना
एक मां की तरह प्यार करने वाली 
उस दीदी को मेरा नमन 
बचपन में मुझसे लडाई करना 
मेरे से पीटने के बाद भी 
राजा भैया खाना खा लो कहना 
मेरी उस छोटी बहन को मेरा नमन I'm very thankful to all of these.. They are everything to me.. They are so strong that they make us strong.
#HappyWomensday