Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुना था हम ने कि कुछ वक़्त के लिए किसी से दूर हो ज

सुना था हम ने कि
कुछ वक़्त के लिए किसी से दूर हो जाओ अगर 
तो कुछ वक़्त के बाद वो भी आप को याद करना भूल जाते हैं।

बस यही सोचकर बदला था रास्ता अपना 
कि चलो एक बार ये भी आज़माकर देखते हैं।

ये बात और है कि हम भूलते ही नहीं है उसे 
लेकिन दिल बार बार सवाल करता है कि... 
क्यूॅं हम उसकी बे-सुकूनी की वजह बन कर रहते हैं??

©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi 
#Dil #nojotohindi 
#Quotes 
#6Feb