Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो झूमके आया जीवन में ,सावन की तरह। और बस गया दिल

वो झूमके आया जीवन में ,सावन की तरह।
और बस गया दिल में मेरे,धड़कन की तरह।

उसका यूँ बार बार अपलक निहारना मुझको,
और मेरा शरमा जाना किसी दुल्हन की तरह।

उसका यूँ बात - बात पर रूठ जाना मुझसे,
लगता है मुझे एक मासूम बचपन की तरह।

लौट गया वो किसी हवा के झोंके की मानिंद,
दिल वीरान हुआ आज उजड़े चमन की तरह।

उसका वजूद रह गया है, बस 'गीत' ग़ज़लों में,
वो आज भी याद आता है किसी स्वप्न की तरह।

©Sneha Agarwal 'Geet'
  #स्नेहा_अग्रवाल  #sneha_geet 
#साहित्य_सागर  #sahityakaksh 
#रूबरू_है_जिंदगी