Nojoto: Largest Storytelling Platform

#कैनवास जिंदगी के कोरे कैनवास पर ईश्वर ने प्राकृति

#कैनवास
जिंदगी के कोरे कैनवास पर
ईश्वर ने प्राकृतिक रंग भरा
पंचतत्व से निर्मित शरीर में
भौतिक ऊर्जा उमंग भरा
कार्बन के काले रंग से
बाह्य आकृति उकेर दिया
सूरज के लाल रंग से
रक्त कणों को फेर दिया
चन्द्र के शीतलता से
स्वेत कणों का मेल किया
जब बारी आई आँखों की
तो बस पानी उड़ेल दिया
सुख-दुःख से धूप-छावं में 
झरने सी ये नीर बहती है
जिसके परावर्तन से
समाजिक कैनवास पर
जिंदगी इंद्रधनुष सी सजती है
मानव चेतना के पटल पर
दुनिया रंगीली लगती है।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #कैनवास