Nojoto: Largest Storytelling Platform

हवा में महकता इत्र सा, ये भीना भीन अहसास तेरा, मेर

हवा में महकता इत्र सा, ये भीना भीन अहसास तेरा,
मेरे कानों में गूंजता अटखेलियों का सावन तेरा,
रात के अंधेरे में रोशन करता चांद सा मुखड़ा तेरा,

दिल के हर घर, गली, गांव में है कब्ज़ा तेरा,
बस बस बहुत हुआ, खून के आने की भी जगह दो, ये कहता मुझसे दिल ये मेरा 
😂😂😂 #Love #me #sawan #Poetry #Hindi
हवा में महकता इत्र सा, ये भीना भीन अहसास तेरा,
मेरे कानों में गूंजता अटखेलियों का सावन तेरा,
रात के अंधेरे में रोशन करता चांद सा मुखड़ा तेरा,

दिल के हर घर, गली, गांव में है कब्ज़ा तेरा,
बस बस बहुत हुआ, खून के आने की भी जगह दो, ये कहता मुझसे दिल ये मेरा 
😂😂😂 #Love #me #sawan #Poetry #Hindi