Nojoto: Largest Storytelling Platform
kmrsl7097755325519
  • 29Stories
  • 22Followers
  • 277Love
    189Views

वक्त का परिंदा

लेखक। #tea_lover। Psycho

  • Popular
  • Latest
  • Video
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

तुझसे बिछड़ कर एक दर्द सा है सीने में,
सब खाली-खाली सा है बिन तेरे जीने में।

©वक्त का परिंदा 
  #रूह #इश्क #me
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

अगर जिंदगी रोकने का कोई बटन होता,
मैं तेरी नर्म उंगलियों के अहसास को अपनी उंगलियों में रोक लेता।

©वक्त का परिंदा 
  #रूह #इश्क #मै #लव

रूह इश्क मै लव

b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

उन पर किस हक से हक जताएं,
जिन्हे खुद उनकी मर्जी का मालिक बनाया है हमने!

©wakt_ka_parinda
  #हक़ #रूह #राही #बेबस
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

वो ढूंढने अगर आयेंगे मुझे मेरी कब्र पर अगर,
उनके मुलायम पैरों के नीचे आने वाले हर कांटे को गुलाब कर देंगे।

वो अब जो भी खुशी चाहे हमसे, वो उनकी झोली में रख देंगे।

वो चाहे करे कोई दगा हमसे, उनको बदले में सिर्फ वफ़ा देंगे।

©wakt_ka_parinda
  #Rooh #इश्क #me #Love
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

ज़माने के हर रंग, फसाने देखे हैं हमने।

उनको अपना बनाने के हर प्रयास किए हैं हमने।

दे कर उन्हे खुशियों की सौगात, गमों के घाव लिए हैं हमने।

©wakt_ka_parinda
  #Rooh #finish #End #Love
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

ख्वाबों का परिंदा उड़ चला है कहीं...

ख्वाबों को छोड़ उड़ चला है कहीं...

ख्वाबों को दे कर उड़ चला है कहीं...

जहां न राह है न मंजिल,
उसी ओर उड़ चला है कहीं...

©wakt_ka_parinda
  #Rooh #Poet #write #me #Love
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

कल-कल बहती नदी में,
दो नावों को जोड़ रखा था इश्क़ ने।
फिर एक को इस पार, दूसरी को उस पार,
पहुंचा दिया एक असमान खयालातों की मजधार ने।।

©wakt_ka_parinda #नाव #खयाल #रूह 

#Life
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

मिलने की चाहतें हमेशा दिल में बसर करती रहीं।
एक-दूसरे के ख्यालातों का ना मिलना,
बिछड़ने की वजह बन गया।।

©wakt_ka_parinda #दूरी #नजदीकियां #रूह 

#Books
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

वो जो हमारे जीने की वजह हैं,
वो जिंदगी हैं हमारी।
हम उन्हे कभी खोना नहीं चाहते।।

उनकी खुशी हमारी खुशी है,
हम उनकी "जिंदगी ना जीने" की वजह बनना नहीं चाहते।।

©wakt_ka_parinda #जिंदगी #इश्क #रूह #तुम #New #लव #त्याग 

#apart
b8965f39e56fe653e5c2dedd3707cdcc

वक्त का परिंदा

मेरे दिल के कैदखानों में बसी तेरी यादों को रिहा करूं मैं कैसे,
तेरी यादों के बंद कैदखानों को वीरान करूं मैं कैसे,

यहां आज भी महकती है खुश्बू तेरे जिस्म की,
इन महकते कैदखानों को रेगिस्तान करूं कैसे,

यहां अब बेताब रहती है शाम ढलने को,
यहां सावन बरसने को बेताब रहता है ।

©wakt_ka_parinda #Khud #दे #Ka #Love #Art  Ruchi sharma

Khud दे Ka Love Art Ruchi sharma

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile