Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमको जो कहना है बस आज रहने दे थोड़ी गलतफहमी कुछ और

तुमको जो कहना है बस आज रहने दे
थोड़ी गलतफहमी कुछ और देर रहने दे।
मैं खुद ही तुमसे दूर चला जाऊँगा मेरे दोस्त
बस तू जीने के एक तो वजह रहने दे।
आंखों में बोये थे कुछ ख्वाब मैंने भी शौक से
सूख न जाये ये कहीं, इनमें तू थोड़ी नमी रहने दे।
बेवफाई की इल्ज़ाम अपने ही सर ले लूँगा
तू कुछ और देर अपने आगोश में रहने दे।
दर्द के मेरे तुम फिक्र मत करना जरा भी
ये दर्द भी मीठा है तेरी तरह ,मुझे सहने दे।
मिलूंगा सागर में तो शायद मुकम्मल हो जाऊ
तू अब मत रोक मुझे, इस दरिया मे बहने दे ।





  रहने दो।
#रहनेदो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
तुमको जो कहना है बस आज रहने दे
थोड़ी गलतफहमी कुछ और देर रहने दे।
मैं खुद ही तुमसे दूर चला जाऊँगा मेरे दोस्त
बस तू जीने के एक तो वजह रहने दे।
आंखों में बोये थे कुछ ख्वाब मैंने भी शौक से
सूख न जाये ये कहीं, इनमें तू थोड़ी नमी रहने दे।
बेवफाई की इल्ज़ाम अपने ही सर ले लूँगा
तू कुछ और देर अपने आगोश में रहने दे।
दर्द के मेरे तुम फिक्र मत करना जरा भी
ये दर्द भी मीठा है तेरी तरह ,मुझे सहने दे।
मिलूंगा सागर में तो शायद मुकम्मल हो जाऊ
तू अब मत रोक मुझे, इस दरिया मे बहने दे ।





  रहने दो।
#रहनेदो #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi
vishalvaid9376

Vishal Vaid

New Creator