Nojoto: Largest Storytelling Platform

// पवन चक्की // बिजली इंसान की ऐसी ज़रूरत जिसके

// पवन चक्की  // 

बिजली इंसान की ऐसी ज़रूरत जिसके बिना रहना है मुश्किल,
शहर कस्बा या हो गाँव, बिजली में सबकी धड़कन सबका दिल,

शहरियों को तो आदत सी हो गई है इसके साथ उठने बैठने की,
ऐसे में कुछ पल के लिए भी इसका जाना ज़िंदगी लगे रुकी सी,

फ्रिज पंखा एसी टीवी कूलर उपकरणों गैजेट्सों की है भरमार,
बिजली के बिना निर्जीव ही तो हैं सब लगते हैं जैसे पड़े बेकार,

कहते हैं आवश्यकता ही होती है, किसी अविष्कार की जननी,
गति ऊर्जा यानि पवन चक्की की भी तो, कुछ ऐसी ही कहानी,

वैसे तो बिजली उत्पन्न करने के, बहुत सारे तरीके हैं उपलब्ध,
पर बिजली की आपूर्ति न हो कम, पवन चक्की बना विकल्प, 

पहली ज्ञात पवन चक्की अठारह सौ सत्तावन में हुई स्थापित,
बैटरी द्वारा चार्ज, इसके संस्थापक स्कॉटलैंड के जेम्स ब्लिथ,

पवन चक्कियों का इतिहास चार हजार साल तक का पुराना,
पवन ऊर्जा विद्युत ऊर्जा में बदले जब वायु का होता टकराना,

डेनमार्क के मैडे में विख्यात विश्व की सबसे बड़ी पवन चक्की,
यहांँ के ग्रामीण इलाकों में हजारों की संख्या में है यह बिखरी,

मोहम्मद मेथर हुसैन मुश्ताक अहमद भाइयों का है अविष्कार,
कम लागत बांस की पवन चक्की का, भारत में किया विस्तार,

हर समस्या का समाधान मिले यहांँ कैसी भी हो परिस्थितियांँ,
आत्मनिर्भरता और दृढ़ता का प्रतीक होती ये पवन चक्कियांँ।

©Mili Saha
  पवन चक्की
#nojotohindi 
#nojotopoetry 
#Trending 
#sahamili 
#poem 
#kavita 
#History