भारत माता के गौरव, विश्व में बढ़ाया भारत का वैभव, विश्व में भारत का डंका बजाया, पुरे विश्व में बस एक ही नाम छाया, सनातन संस्कृति का सच्चा प्रहरी, भारत के लिए ह्रदय में आस्था गहरी,, काशी विश्वनाथ जगमग चमक रहा है, अयोध्या सजी, श्रीराम तम्बू में कहा है, कोरोना महामारी का तांडव किया नष्ट, जन जन को लगी वेक्सीन दूर हुआ कष्ट,, शत्रु जो भारत पे घात लगाए बैठे, घर में घुसकर मारने को निडरता से कहते,, वह भारत के गौरव, वह भारत के वैभव, जन्मदिन की शुभकामनायें इस महापुरुष को, भारत माँ की सुनो अभिलाषा कह रही मेरे लाल सदा यशस्वी भव: 🙏 Narendra Modi ✍️नितिन कुवादे... ©Nitin Kuvade #happybirthdaypmmodi