Nojoto: Largest Storytelling Platform

नज़र आसमानों पर,जिगर आसमानों पर , जमीं से समेटा अब

नज़र आसमानों पर,जिगर आसमानों पर ,
जमीं से समेटा अब घर आसमानों पर |
दुःख दर्द सब यहीं के खेल हैं ,
कोई नहीं है फिकर आसमानों पर |
बहुत भागदौड़ है यहाँ ज़िन्दगी में ,
आसां है थोड़ा सफ़र आसमानों पर |
ज़रुरत सबकी यहीं तक मुझे है ,
अकेले भी होती बसर आसमानों पर | #Sky#Hope
नज़र आसमानों पर,जिगर आसमानों पर ,
जमीं से समेटा अब घर आसमानों पर |
दुःख दर्द सब यहीं के खेल हैं ,
कोई नहीं है फिकर आसमानों पर |
बहुत भागदौड़ है यहाँ ज़िन्दगी में ,
आसां है थोड़ा सफ़र आसमानों पर |
ज़रुरत सबकी यहीं तक मुझे है ,
अकेले भी होती बसर आसमानों पर | #Sky#Hope
anshulsingh4558

Anshul Singh

New Creator