Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्यस्त सभी हैं यहाँ ज़रूरत पूरी करने में, काट सके

व्यस्त सभी हैं यहाँ ज़रूरत पूरी करने में, 
काट सके व्यवधान तेज वो छूरी करने में,

ख़्वाहिशात रखता हर कोई राजा बनने की, 
लगे  हुए  हैं  किंतु  सभी  मजदूरी  करने में,

भोग नहीं पाता माया छलता रहता ख़ुद को, 
रह  जाता  है  नाहक सबकुछ ढ़ेरी करने में,

साथ नहीं जायेगा कुछ भी समझ रहा इंसां, 
हद  है  लगा  रात-दिन  हेरा-फेरी  करने में,

लाख पकड़ के रक्खो नाता टूटेगा एकदिन, 
फँसा मोह में आकर नादाँ मेरा मेरी करने में,

भटक रहा जिसकी तलाश में दिल में है बैठा,
चाल  चले  विपरीत  पास  को  दूरी  करने में,

वक़्त की चाल समझ यात्रा आसाँ होगी गुंजन, 
चिड़िया  चुग  गई  खेत जरा सी देरी करने में,
    --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #ज़रूरत पूरी करने में#
व्यस्त सभी हैं यहाँ ज़रूरत पूरी करने में, 
काट सके व्यवधान तेज वो छूरी करने में,

ख़्वाहिशात रखता हर कोई राजा बनने की, 
लगे  हुए  हैं  किंतु  सभी  मजदूरी  करने में,

भोग नहीं पाता माया छलता रहता ख़ुद को, 
रह  जाता  है  नाहक सबकुछ ढ़ेरी करने में,

साथ नहीं जायेगा कुछ भी समझ रहा इंसां, 
हद  है  लगा  रात-दिन  हेरा-फेरी  करने में,

लाख पकड़ के रक्खो नाता टूटेगा एकदिन, 
फँसा मोह में आकर नादाँ मेरा मेरी करने में,

भटक रहा जिसकी तलाश में दिल में है बैठा,
चाल  चले  विपरीत  पास  को  दूरी  करने में,

वक़्त की चाल समझ यात्रा आसाँ होगी गुंजन, 
चिड़िया  चुग  गई  खेत जरा सी देरी करने में,
    --शशि भूषण मिश्र 'गुंजन'
       चेन्नई तमिलनाडु

©Shashi Bhushan Mishra #ज़रूरत पूरी करने में#