Unsplash किताबें महज़ पन्नों की गांठ नहीं किताबें हैं समाज का दर्पण आदमी को इंसान बनाने की प्रक्रिया और है सब के विचारों नजरिए का सार जिसे गहनता से समझा जाना चाहिए न कि पढ़ा जाना चाहिए केवल दिल बहलाने के लिए किताबें हैं प्रेम का समुद्र दु:ख की सांत्वना सुख की छाया और जीवन जीने की कला और कल्पना की उड़ान की साथी किताब महज़ एक किताब नहीं ©Harpinder Kaur # प्रेम,जीवन और किताबें