हे पराक्रम वीर योद्धा, तुमसे ये धरती सुसज्जित, तेरी कीर्ति रश्मियों को, ये हिन्द सारा गा रहा है, अपने प्राणों की बलि दे, मान को रखा अखंडित, तेरे उन बलिदानों को, ये हिन्द सारा गा रहा है, तुमसे ही तो हिन्द का, सिरमौर है हरदम सुषोभित, तेरे उन सब ही ऋणों को, हिन्द सारा गा रहा है, धन्य है माता जिन्होंने, किया तुम सम बीज सृजित, प्रणम्य उनके चरणों को, हिन्द सारा गा रहा है... ©Meenakshi Raje #martyrdom #bhagatsingh #rajguru #Sukhdev #poem #Quote