Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम जब भी दूर जाना बस उतनी दूर जाना जितनी दूर से

तुम जब भी दूर जाना
बस उतनी दूर जाना
जितनी दूर से 
दूर ना लगो तुम
जितनी दूर से 
देख सकूं मैं, तुम्हें
दूर से
लौटते हुए
तुम जब भी दूर जाना
लौट आने के लिए जाना
जैसे लौट आती हैं 
चिड़ियां
लौट आते हैं 
थके हुए लोग
सांझ ढले अपने घर ।।

©Manvi  Singh Manu
  #TiTLi