Nojoto: Largest Storytelling Platform

ईमानदारी से बता दो मेरे प्यार में क्या खोट, क्यों

ईमानदारी से बता दो मेरे प्यार में क्या खोट, क्यों इतनी तकलीफ दी, क्यों दिल पर की चोट.ईमानदार व्यक्ति कितना भी गरीब हो वह खुश और प्रसन्न रहता है. अगर कोई बेईमानी से महल भी खड़ा कर ले तो वह पूरा जीवन दुःख और संताप से घिरा रहता है. चेहरे पर एक झूठी मुस्कान दुनिया को दिखाता है. वह रात में चैन की नींद नहीं सो पाता है. इसलिए हर व्यक्ति को ईमानदार होना चाहिए.बेईमानी के सौ रूपये से ईमानदारी का एक रूपया ठीक है.

©Rohit Ekka
  #Path #payarmohabbat #imandari #sharyi #rohit