Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमारे देश में देश के युवाओं के पास असीम शारीरिक शक

हमारे देश में देश के युवाओं
के पास असीम शारीरिक शक्ति
है लेकिन उनको सही दिशा निर्देश
बहुत कम मिल पाता है लेकिन यदि
बुजुर्ग और अनुभवी और समझदार
लोगों के अनुभव और युवाओं की शक्ति
को मिला दिया जाए तो हमारे देश का
बहुत ज्यादा विकास हो सकता है
लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह 
है कि देश के अधिकतर युवा बड़े
बुजुर्गों को कुछ समझते ही नहीं है
भले ही वह खुद कुछ ना जानते हो
लेकिन दूसरे से सही सलाह लेने
से वह खुद को छोटा समझते हैं

©"pradyuman awasthi"
  #युवाओं की प्रमुख कमी

#युवाओं की प्रमुख कमी #जानकारी

110 Views