Find the Best युवाओं Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutशायरी युवाओं के लिए, युवाओं की, युवाओं के लिए प्रेरणादायक कहानी, युवाओं से, युवाओं के लिए संदेश,
लेख श्रृंखला
White देखो बड़ी उदासी छाई थी जिंदगी में ढेर सारी कठिनाई थी न मिल रहे थे मंजिल कहीं भी न किसी ने उम्मीद ही जगाई थी । प्रेम के गलियों में मिलेंगे खूब आशिक यहां नौसिखिए दो दिन के प्यार पे इतराएंगे न समझ हैं आजकल के लोग भी, खुद नाबालिग होकर भी हक बालिग की तरह जताएंगे । यूं तो मिलते हैं हजारों, भरे बाजार में जन्म मृत्यु की कसमें खाते हैं संसार में मगर आती बात जब भी असल प्रेम की नहीं टिकते हैं लोग दो पल भी साथ में । हर वक्त अग्नि परीक्षा होती है जिंदगी की लड़ाई में हासिल करने को मंजिल तपते हैं लोग इस संसार में आज के युवाओं से पूछो उनके मन की व्यथा कितने बेरोजगार भरे हैं आज कल इस बाजार में । दस रहे हैं कुछ लोग इस समाज को आहिस्ते आहिस्ते लूट रहे आबरू इज्जत खुद की इस संसार में वो न जाने भला अब ये दौर कब जायेगा, मानवता और भाई चारे का माहौल भला कब हमें मिल पाएगा । ©Gaurav Prateek #मानवता_का_दौर #युवाओं #प्रेम_के_सागर_में #मंजिल_की_चाहत हिंदी शायरी शायरी Heer Swati sharma shiv parvati Yadu_Dimple21 @Gudiya***** ईsha roज़ी
#मानवता_का_दौर #युवाओं #प्रेम_के_सागर_में #मंजिल_की_चाहत हिंदी शायरी शायरी Heer Swati sharma shiv parvati Yadu_Dimple21 @Gudiya***** ईsha roज़ी
read morePradyumn awsthi
हमारे देश में देश के युवाओं के पास असीम शारीरिक शक्ति है लेकिन उनको सही दिशा निर्देश बहुत कम मिल पाता है लेकिन यदि बुजुर्ग और अनुभवी और समझदार लोगों के अनुभव और युवाओं की शक्ति को मिला दिया जाए तो हमारे देश का बहुत ज्यादा विकास हो सकता है लेकिन सबसे बड़ी समस्या तो यह है कि देश के अधिकतर युवा बड़े बुजुर्गों को कुछ समझते ही नहीं है भले ही वह खुद कुछ ना जानते हो लेकिन दूसरे से सही सलाह लेने से वह खुद को छोटा समझते हैं ©"pradyuman awasthi" #युवाओं की प्रमुख कमी
#युवाओं की प्रमुख कमी
read moreVijay Milind
क्या गजब का आजकल की औलाद में जोश है। बाहर वालो पर प्यार और घर वालो पर ही रोष है। उन्होंने सम्भाला, पाला, लाड़ किया क्या ये ही दोष है। और,,,,,, वो जो धोखे की मूरत है बस तू उस पर ही मदहोश है ©Vijay Milind #युवाओं #जोश
Praveen Jain "पल्लव"
युवाओं की घुटन BY प्रवीण जैन "पल्लव" #MyPenStory #पल्लव_की_डायरी #युवाओं
read moreBRIJESH KUMAR
मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया कबड्डी,खो-खो,अंताक्षरी लूडो गिली-डंडा मोबाइल में बंद हो गया जब एक टेलीफोन था! तो ? सब बारी बारी परिवार में बात करते थे मोबाइल आते ही एक परिवार पता ही नहीं चला कब अपने ही घर में अजनबी हो गया कभी लौट जाता हूं अपने बचपन में देखता हूं खुद को तो कभी निहारता हूं एक बार इस जमाने को आह भरकर कहता हूं ओह मेरे देश के नौजवानों को ये क्या हो गया जहाँ मां पापा के ₹1 वाली अमीरी थी वहाँ आज चिलम गुटखा बीड़ी बियर हो गया कोई बताए आज के युवाओं को क्या हो गया मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया संसार की सारी गालियाँ बनी है औरतों पर बेटियों पर मां पर और बहनों पर यह युवा कब से,रिश्तों का जानवर हो गया मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया डर लगता था कोई ऐसी वैसी बात करने पर हमें , डर लगता था ! ऐसी वैसी बात करने पर हमें अपने ही घर में, आज का युवा पीढ़ी पीरियड प्रेगनेंसी तक पहुंच गया मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया देखूँ जो 20 वीं सदी में चारों ओर नजर घुमाकर तो लड़की-लड़का और लड़का-लड़की हो गया पता ही नहीं लगा सूट सलवार और साड़ी कब फटी निकर टॉप और जींस हो गया वह बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया मेरी सादगी वाली कटिंग अन्नास स्टाइल में तब्दील हो गया जहां होती थी मुँछे मर्दों की शान वहां दाढ़ी वाला बाबा बियर्ड हो गया यह मेरे देश के नौजवानों को क्या हो गया मेरे बचपन से बढ़ते हुए युवाओं की अमीरी ऩ? जाने कहां खो गया ये मेरे देश के नवयुवाओं को क्या हो गया ये मेरे देश के नवयुवाओं को क्या हो गया ब्रजेश कुमार मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया कबड्डी,खो-खो,अंताक्षरी लूडो गिली-डंडा मोबाइल में बंद हो गया जब एक टेलीफोन था! तो ? सब बारी बारी परिवार में बात करते थे मोबाइल आते ही एक परिवार पता ही नहीं चला कब अपने ही घर में अजनबी हो गया
मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया मेरे बचपन वाला अमीरी न जाने कहां खो गया कबड्डी,खो-खो,अंताक्षरी लूडो गिली-डंडा मोबाइल में बंद हो गया जब एक टेलीफोन था! तो ? सब बारी बारी परिवार में बात करते थे मोबाइल आते ही एक परिवार पता ही नहीं चला कब अपने ही घर में अजनबी हो गया
read more
About Nojoto | Team Nojoto | Contact Us
Creator Monetization | Creator Academy | Get Famous & Awards | Leaderboard
Terms & Conditions | Privacy Policy | Purchase & Payment Policy Guidelines | DMCA Policy | Directory | Bug Bounty Program
© NJT Network Private Limited