Nojoto: Largest Storytelling Platform

❣️प्यारी अल्फाज़✒️ ना तो प्यार झूठा है उनका, ना व

❣️प्यारी अल्फाज़✒️

ना तो प्यार झूठा है उनका, ना वेबफा है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।
अपने मां की आंचल में छुपी मेहताब, पिता की इज्जत की लाज़ है वो।
खुदा से मांगा हुआ माता-पिता की फरियाद, ममता और मेहनत से सिंचा एक नायाब है वो।
मां के आंखों का तारा, पिता का अटूट विश्वास है वो।
माता-पिता के दिलों में धड़कती खुशियों का एहसास हैं वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
अपने भाई के विश्वासों का ताज, उनके मुस्कान की राज है वो।
हर हालात में भाई के साथ होने वाली एक उपहार है वो।
परिवार की बगिया में महकती एक प्यारी ग़ुलाब है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी अनमोल सौगात है वो।
सावन में बरसती जैसे खुशियों की बरसात है वो।
इस अजनबी दुनिया में बस इज्जत की मोहताज है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
ना तो प्यार झूठा है उनका, ना वेबफा है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२

©Áshù S #positivethoughts #RespectGirls #Responsiblity #Real_Poetry #changethoughts  Abha Singh prashu pandey deepshi bhadauria  Namita Nisha Shweta Kumari
❣️प्यारी अल्फाज़✒️

ना तो प्यार झूठा है उनका, ना वेबफा है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।
अपने मां की आंचल में छुपी मेहताब, पिता की इज्जत की लाज़ है वो।
खुदा से मांगा हुआ माता-पिता की फरियाद, ममता और मेहनत से सिंचा एक नायाब है वो।
मां के आंखों का तारा, पिता का अटूट विश्वास है वो।
माता-पिता के दिलों में धड़कती खुशियों का एहसास हैं वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
अपने भाई के विश्वासों का ताज, उनके मुस्कान की राज है वो।
हर हालात में भाई के साथ होने वाली एक उपहार है वो।
परिवार की बगिया में महकती एक प्यारी ग़ुलाब है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी अनमोल सौगात है वो।
सावन में बरसती जैसे खुशियों की बरसात है वो।
इस अजनबी दुनिया में बस इज्जत की मोहताज है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
ना तो प्यार झूठा है उनका, ना वेबफा है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२

©Áshù S #positivethoughts #RespectGirls #Responsiblity #Real_Poetry #changethoughts  Abha Singh prashu pandey deepshi bhadauria  Namita Nisha Shweta Kumari
shs3666876229948

Áshù S

New Creator