Nojoto: Largest Storytelling Platform
shs3666876229948
  • 14Stories
  • 30Followers
  • 76Love
    459Views

Áshù S

🚶💔

  • Popular
  • Latest
  • Video
4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

❣️प्यारी अल्फाज़✒️

ना तो प्यार झूठा है उनका, ना वेबफा है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।
अपने मां की आंचल में छुपी मेहताब, पिता की इज्जत की लाज़ है वो।
खुदा से मांगा हुआ माता-पिता की फरियाद, ममता और मेहनत से सिंचा एक नायाब है वो।
मां के आंखों का तारा, पिता का अटूट विश्वास है वो।
माता-पिता के दिलों में धड़कती खुशियों का एहसास हैं वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
अपने भाई के विश्वासों का ताज, उनके मुस्कान की राज है वो।
हर हालात में भाई के साथ होने वाली एक उपहार है वो।
परिवार की बगिया में महकती एक प्यारी ग़ुलाब है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
मेरी जिंदगी की सबसे प्यारी अनमोल सौगात है वो।
सावन में बरसती जैसे खुशियों की बरसात है वो।
इस अजनबी दुनिया में बस इज्जत की मोहताज है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२
ना तो प्यार झूठा है उनका, ना वेबफा है वो।
अपने जिम्मेदारियों से घिरे एक प्यारी अल्फाज़ हैं वो।।२

©Áshù S #positivethoughts #RespectGirls #Responsiblity #Real_Poetry #changethoughts  Abha Singh prashu pandey deepshi bhadauria  Namita Nisha Shweta Kumari

#positivethoughts #RespectGirls #Responsiblity #Real_Poetry #changethoughts Abha Singh prashu pandey deepshi bhadauria Namita Nisha Shweta Kumari #कविता

4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

ज़ख्म तो भर गया वक्त के मरहम से लेकिन,
अब भी जख्मों के निशान बाकी है।
मुझे तो मिल गई मेरी मोहब्बत का नतीजा लेकिन,
अभी तेरी बेवफ़ाई का सज़ा बाकी है।

©Áshù S #longdistance #Bewafa #jakham #nisha #standAlone
4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

अब ना जाने क्यों खुद को बुरा लगता हूं मैं। 
तुम्हें बार बार याद करना और फिर, उन्हीं यादों के समन्दर में डूब जाना। 
मैं जानता हूं कि कोई फायदा नहीं है उन लम्हों को याद करके।
लेकिन एक सुकून सा मिलाता है अपने अन्दर तुम्हें एहसास करके।

©Áshù S
  #Remember #alone💔 #lonely #Broken 
#CalmingNature
4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

दिन के उजाले में दीपक की रोशनी का कोई अस्तित्व नहीं होता है। दीपक की रोशनी का महत्व तब पता चलता है जब चारों ओर अंधकार हो। एक थी कोई जो हमेशा मेरी परछाई बनके मेरे साथ चलती थी। एक बार जब मेरी जिंदगी में शाम अपने साथ अंधेरे की चादर को लेकर मेरी खुशियों को ढकने आयी तो मेरी परछाई ने भी मेरे साथ रहने से इन्कार कर दिया। मुझे गुरूर था अपनी परछाई पर की वह हर पल मेरे साथ चलती है। लेकिन एक दिन यह गुरूर भी टूटा और अपनी परछाई का साथ भी छूटा। अब इल्ज़ाम क्या लगाना ढ़लते शाम पर शायद़ वो शामें भी तन्हा थी और मैं भी अकेला था। मैं अन्दर ही अन्दर पूरी तरह से टूट चुका था बस उस अंधेरों में बिखरना बाकी था। लेकिन फिर भी ग़म के अंधेरे में भी मुझे उन्हीं परछाई की तलाश थी। मैं जिंदगी की उस राह पर था जहां हर तरफ अंधकार में चिल्लाती हुई मेरी खामोशियां सुनाई दे रही थी। अपनों से नहीं मैं तो खुद से ही हारा था, इस अंधेरे में बस एक दीपक ही सहारा था।

©Áshù S #alone #lonely #Strength #WayOfLife 

#Smile 😊
4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

#lovebeat 😔😔😔

#lovebeat 😔😔😔

4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

तेरा पास आकर, यू दूर चले जाना।
दुपट्टे की आड़ में, तेरा यूं मुस्कुराना।
तेरा बार-बार यूं ,मुझसे नजरें चुराना।
अपने दांतो तले ,अपनी उंगली दबाना।
इस पागलपन को प्यार नहीं समझे तो क्या समझे,
अब बस भी करो अपने अदाओं की बिजली गिराना।

                                -अश्वनी कुमार आशिक 🥰🥰🥰

🥰🥰🥰

4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

दुखी होता हूं सोच कर, कि मैं उन्हें पा ना सका।
जो मेरी अपनी थी ,मैं उन्हें अपना बना ना सका।।
यूं तो बहुत से ख्वाब देखे थे मैंने भी मोहब्बत में।
लेकिन कांटे बहुत राहों में , इसीलिए मंजिल पा ना सका ।।

                           -अश्वनी कुमार आशिक 😢😢😢

😢😢😢

4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

कैसे भूल़ जायें उन हसी़न लम्हों को,,
आज भी उनकी यादौं के सहा़रे मेरी हर एक शा़म गुज़रती हैं।।
             
              ‌ ‌                  - अश्वनी कुमार आशिक 🙂🙂🙂

🙂🙂🙂

4401c052338af1cafff6064206d630cc

Áshù S

छोड़कर बीच सफ़र में, हमसफ़र बदल गई।
मंजिल तो नहीं मिला सफ़र में, मुसाफ़िर बना गई।
मैं बिखड़ा पड़ा था टुट कर उन्ही मंजिल कि राहौं में।
लेकिन वो हमसफ़र के साथ अपनी मंजिल बदल गई।।
                                           
                                       - अश्वनी कुमार आशिक 😔😔😔

😔😔😔

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile