Nojoto: Largest Storytelling Platform

जमाने में दर्द है रुसवाई है संग उनकी वेवफाई है ।

जमाने में दर्द है रुसवाई है 
संग उनकी वेवफाई है ।
उम्मीद करना फिजूल हैं
 " शकुन " दुनिया ने
 यहीं रीत बनाई है ॥
अच्छा हुआ जो 
मन का भ्रम टूट गया ।
जिन्दगी से मौत तक
 लम्बी जुदाई है ॥

©Shakuntala Sharma
  #hand भ्रम जो टुट गया।

#hand भ्रम जो टुट गया। #शायरी

650 Views